गुरुवार, 20 नवंबर 2008

ग्वालियर पूर्व की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

ग्वालियर पूर्व की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

ग्वालियर 18 नवम्बर 08। आज संचार संस्थान सभागृह में निर्वाचन प्रेक्षक श्री जी. कुमार नायक की अध्यक्षता में विधान सभा क्षेत्र क्र 16 ग्वालियर पूर्व की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रेक्षक श्री नाइक ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में सभी प्रत्याशी जिला प्रशासन का सहयोग करें।

       उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रत्याशी चुनाव आयोग के निर्देशों का कडाई से पालन करें। सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का पालन कर शांति व सद्भावना बनाये रखें। उन्होंने कहा कि आगामी 27 नवम्बर को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान कराने के लिये मोबाइल यूनिट काम करेगी।

       इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री आर के . जैन ने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधान सभा क्षेत्र क्र. 16 ग्वालियर पूर्व में कुल 167 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होंने सभी प्रत्याशियो से अपील की कि चूंकि 19 नवम्बर को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में मतपत्र लगाये जायेंगे। इस अवसर पर सभी प्रत्याशियो के प्रतिनिधि की उपस्थिति आवश्यक है।

       श्री जैन ने इस अवसर पर बताया कि इस विधान सभा क्षेत्र में कुल 184, इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन लगायी जायेगी, जिसके नम्बरो की सूचना सभी प्रत्याशियों को दे दी जायेगी। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन कोई भी प्रत्याशी तीन वाहन से ज्यादा नहीं रख सकेगा। विधान सभा क्षेत्र के लिये अलग अलग पास जारी किये जायेंगे।

       उन्होंने सभी प्रत्याशियो एवं उनके प्रतिनिधियो से अपील की कि आगामी 27 नवम्बर को मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर मतदान अभिकर्ता प्रात: सात बजे पहुंचकर वोटिंग मशीन का प्रदर्शन मतदान जरूर देखें तथा सील पर्ची पर हस्ताक्षर करें। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में इस बार मतदाताओं के नाम के साथ फोटो भी अंकित हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी अभिकर्ता मोबाइल नहीं रखेगा।

       उन्होंने यह भी बताया कि मतदान केन्द्र से 200 मीटर दूर कोई भी प्रत्याशी पर्ची काटने के लिये बूथ बनाकर एक टेवल और दो कुर्सी रख सकेगा। इस बूथ पर प्रचार कार्य नहीं होगा तथा पर्ची पर चुनाव चिन्ह अंकित नहीं होगा।

       इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर वर्मा ने प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों को बताया कि पोलिंग बूथ पर पूड़ी, चाकलेट आदि नहीं बाँटी जा सकती। वहां पर भीड़ भी इक्ट्ठी नहीं होनी चाहिए। वहां पर लाउड स्पीकर भी नहीं लगेगा। 25 नवम्बर को शाम 5 बजे से शराब की दुकानें बन्द रहेंगी।

इस अवसर पर निर्दलीय तथा सभी दलों के प्रतिनिधि नगर पुलिस अधीक्षक भी प्रणय नागवंशी मौजूद थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: