अपर आयुक्तो ने मतदान केन्द्रो व्यवस्था हेतु अधिकारियों की बैठक ली
ग्वालियर दिनांक 18 नवम्बर 2008: नगर निगम ग्वालियर द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव में मतदान केन्दो की व्यवस्था हेतु समस्त उपायुक्त एवं सहायक आयुकत अन्दर तीन दिवस अपने अपने क्षेत्रो के मतदान केन्द्रो का भ्रमणकर विघुत पानी व्यवस्था तथा रेम्प निर्माण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करें । उक्त निर्देश अपर आयुक्त कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया ने आज नगर निगम उपायुक्तो की मतदान केन्द्रो की व्यवस्था से संबंधित बैठक में दिये उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रो पर विघुत व्यवस्था का निरीक्षण कर ऐसे मतदान केन्द्रो का चिन्हन किया जावें । जहां पर्याप्त मात्रा में प्रकाश की व्यवस्था नही है। ऐसे मतदान केन्द्रो पर गैस वाला पेट्रोमैक्स किराये पर लेकर उपलब्ध करावें ताकि मतदान दलों को अंधेरे की बजह से मतदान कराने में कोई असुविधा न हो । उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रो के प्रवेश तथा निर्गम की समुचित व्यवस्था है अथवा नही इसका भी निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जाना चाहिये। उन्होंने उपायुक्तों को निर्देशित किया कि वे अपने मतदान केन्द्रो से संबंधित थानों की सूची संकलित कर उपलब्ध करावें। ताकि आवश्यकता पडने पर पुलिस बल का सहयोग लिया जा सकें । उन्होने समस्त उपायुक्त्तो का निर्देशित किया कि वे अपने अपने क्षेत्रों में सभी क्षेत्रााधिकारियों की बैठक लेकर आगामी मतदान के लिये की जाने वाली व्यवस्थाओं विधुत व्यवस्था पेयजल व्यवस्था रेम्प निर्माण इत्यादि के विषय में कार्यवाहियां 26 नवम्बर से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें