गुरुवार, 20 नवंबर 2008

जिले के तीन अपराधी जिला बदर

जिले के तीन अपराधी जिला बदर

ग्वालियर 18 नवम्बर 08। विधान सभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिले के तीन लोगो पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है। इनमें राजवीर सिंह, मनीष जैन एवं प्रताप जैन के नाम शामिल हैं।

       अपर जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री वी के सूर्यवंशी की अनुशंसा के अधार पर ए डी एम. श्री वेद प्रकाश द्वारा जिले के तीन आदतन अपराधियों को जिला बदर किया गया है। इन तीनों को ग्वालियर जिला सहित निकटवर्ती जिले भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी एवं दतिया की सीमा से एक वर्ष की अवधि के लिये बाहर रहने तथा बिना पूर्व स्वीकृति के उक्त जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करने के निर्देश दिये गये हैं। जिला बदर किये गये लोगों में ओफो की बगिया, लश्कर थाना झांसी रोड निवासी राजवीर सिंह पुत्र श्री नाथूसिंह , पोस्ती खाना किलागेट ग्वालियर निवासी मनीष पुत्र श्री भारत जैन तथा पोस्ती खाना किलागेट ग्वालियर निवासी प्रताप जैन पुत्र श्री भारत जैन के नाम शामिल हैं।

       जिला बदर किये गये तीनों लोग विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलग्न हैं तथा उनके विरूध्द पुलिस थानों में विभिन्न धाराओं के तहत अनेक मामले दर्ज हैं। अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर मामले में साक्षियों के कथन  लिपिबध्द किये गये तथा अनावेदकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये। ए डी एम. द्वारा अनावेदकों को अपना पक्ष प्रस्तुत करने का पूरा मौका दिया गया। लेकिन उक्त तीनों को जिला बदर के लिये पर्याप्त आधार होने के फलस्वरूप यह कार्रवाई की गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: