लोकसभा निर्वाचन 2009: 57 जोनल अधिकारी नियुक्त
ग्वालियर 12 अप्रैल 09 । लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष एवं निर्विध्न संपन्न कराने के लिये जिले में 57 जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर 14 ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिये सहायक यंत्री ऐ के वी. एन. श्री राकेश सिंह चौहान, जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसीप्रकार, सचिव कृषि उपज मण्डी श्री शिवनाथ तिवारी, अधीक्षण यंत्री ए के व्ही एन. श्री बी पी. सिंघल, कार्यपालन यंत्री हेवीमशीनरी श्री के एल. विजौलिया, उपपंजीयक सहकारिता श्री आर के. बाजपेयी, उपायुक्त आदिवासी कल्याण श्री के डी. त्रिपाठी, संयुक्त संचालक कृषि श्री एम आर. जाटव, क्षेत्रीय प्रबंधक राष्ट्रीय भण्डार ग्रह निगम श्री व्ही एस. सुमन, सहायक संचालक कृषि श्री जे पी. भार्गव, सहायक श्रमायुक्त श्री आर एस. यादव, ,कार्यपालन यंत्री हरसी श्री अरूण दीक्षित, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. रमेश श्रीवास्तव, ,महिला पॉलिटेक्निक के प्राचार्य श्री एम आर. धाकड़ , ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के लिये सहायक यंत्री ए के व्ही एन. श्री एस के. भार्गव ,सहायक आयुक्त आबकारी श्री के के. बिरला ,कार्यपालन यंत्री मध्य प्र. विद्युत मण्डल श्री ए के. खत्री ,प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री जे पी. श्रीवास्तव ,जिला शिक्षा अधिकारी श्री के के. द्विवेदी, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश श्री व्ही के. शर्मा, कार्यपालन यंत्री म प्र. विद्युत मण्डल श्री व्ही के. शर्मा , ग्वालियर पूर्व के लिये सहायक शलयज्ञ पशु चिकित्सा सेवा श्री आर एस. कुशवाह ,कार्यपालन यंत्री मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल राजस्व ओएडएम श्री अम्बरीश शुक्ला, महाप्रबंधक ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण श्री एन एस. परिहार ,आबकारी अधिकारी ग्वालियर श्री जी. एस. आर्य ,ग्राउण्ड वाटर सर्वे श्री कृष्णराव पाराण्डे ,कार्यपालन यंत्री म प्र. विद्युत श्री ए जी. ढोबले को जोलन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 17 ग्वालियर दक्षिण में क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री एस पी एस. चौहान, वित्तीय सलाहकार ए के व्ही एन. श्री ए के. खण्डेलवाल ,एस डी ओ. हरसी जलसंसाधन डबरा श्री राजेश चतुर्वेदी, उपसंचालक पुरातत्व श्री चेतन स्वरूप सक्सैना ,सचिव व्यापार मेला प्राधिकरण श्री अरूण श्रीवास्तव ,कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन ग्वा. श्री एस एस. अर्ध्वयू, कार्यपालन यंत्री हरसी हाई लेवल संभाग-1 श्री सी एन. मिश्रा ,कार्यपालन यंत्री बांध सुरक्षा श्री आर डी. त्यागी ,सहायक प्रबंधक ग्रामीण विकास प्राधिकरण श्री अनिल गुप्ता, सहायक अभियंता पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन श्री नरपतराम कौशल, अधीक्षक सोन चिड़िया अभ्यारण्य श्री व्ही के. सक्सैना ,मुख्य रसायनज्ञ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री आर एस. भावसार, संयुक्त संचालक मत्स्य विभाग श्री व्ही डी. शर्मा, सहायक बन संरक्षक श्री एन एस. यादव को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 18 भितरवार में एस डी ओ. जलसंसाधन श्री आर जे. कुशवाह ,एस डी ओ. बन मण्डल श्री व्ही के. त्रिपाठी, उपसंचालक उद्यान श्री एस सी. वर्मा ,कार्यपालन यंत्री कृषि विपणन बोर्ड श्री दिनेश गौड़, एस डी ओ. वन मण्डल श्री जी पी. तिवारी, कार्यपालन यंत्री लाईट मशीनरी ग्वा. श्री घनश्याम चतुर्वेदी को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसीप्रकार विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा में अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवायें श्री अतुल चतुर्वेदी ,प्रबंधक पावर ग्रिड कार्पो. श्री रामेश्वर, एस डी ओ. हरसी श्री एम के. बरहा, उपप्रबंधक पावर ग्रिड कार्पो. श्री एस के. शेख, अभियंता पावर ग्रिड कार्पो. श्री शिवकुमार, परियोजना अधिकारी शिक्षा मिशन श्री सुभाष शर्मा, उप संचालक राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण साडा श्री दिलीप कुमार गोयल, उपसंचालक कृषि श्री जे एस. यादव , एस डी ओ. हरसी जलसंसाधन श्री ए के. गुप्ता तथा एस डी ओ जलसंसाधन श्री सुभाष जैन को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें