लोकसभा निर्वाचन 2009 : अस्थाई हैलीपैड निर्माण के लिये 9 स्थान चिन्हित
ग्वालियर 12 अप्रैल 09। लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा जिले में अस्थाई हैलीपैड निर्माण के लिये 9 स्थान चिन्हित किये गये हैं। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थी व राजनैतिक दल अपने स्टार प्रचारकों के हैलीकाप्टर उतारने के लिये अधिगृहित स्थानों में से किसी भी स्थान की अनुमति शर्तों के आधार पर संबंधित अनुविभगीय मजिस्ट्रेट के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी द्वारा अस्थाई हैलपैड निर्माण के लिये मोहना में पोहरी तिराहा, ए बी. रोड स्थल चिन्हित किया गया है। इसी प्रकार बिलौआ में नई मण्डी प्रांगण भितरवार में रेस्ट हाउस के सामने स्टेडियम ग्राउण्ड, घाटीगाँव में धुंआ पहुँच मार्ग पर लेल्वे क्राँसिंग के पहले, बेहट में मण्डी प्रांगण, चीनौर में भागीरथपुरा रोड, करहिया में गोलेश्वर मार्ग, डबरा में बन्दासहाय कालेज का मैदान तथा पिछोर में कालिन्द्री मैदान चिन्हित किया गया है।
राजनैतिक दल व प्रत्याशी को इन स्थलों में से किसी स्थल की अनुमति के लिये अपने स्टार प्रचारक का नाम, उनके आने का दिनांक, सभा स्थल एवं आने जाने का समय सहित सम्पूर्ण कार्यक्रम संबंधित थाना प्रभारी के माध्यम से आवेदन पत्र संबंधित अनुविभागीय मजिस्ट्रेट को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उक्त स्थलों पर अस्थाई हैलीपैड का निर्माण कार्य पालन यंत्री लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जायेगा, जिसके लिये प्रत्याशी को दस हजार रूपये के मान से बतौर शुल्क उनके कार्यालय में जमा करना होगा, जो प्रत्याशी को चुनाव खर्च में शामिल करना होगा। साथ ही प्रत्याशी को स्थल पर आदर्श आचरण संहिता का पालन करना होगा। यह अनुमति पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सभा दिनांक से 48 घंटे पूर्व ही जारी की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें