सोमवार, 13 अप्रैल 2009

अशोक सिंह को लड्डूओ से तौलकर किया स्वागत

अशोक सिंह को लड्डूओ से तौलकर किया स्वागत

ग्वालियर 12 अप्रैल । अखिल भारतीय समता आंदोलन के जिला अध्यक्ष सुधीर मण्डेलिया ने बताया कि आज कुम्हारपुरा भीमनगर चौराहा पर ग्वालियर से कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह को लड्डूओ से तौलकर आत्मीय स्वागत किया गया एवं वार्ड क्रं 21 के भीमनगर, कुम्हारपुरा सहित पूरे वार्ड का भ्रमण कर कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील क्षेत्रीय नागरिक से की ।

       इस अवसर पर सुधीर मण्डेलिया, रमेश कन्नोजिया, पुरूषोत्तम रमोरिया, चेतराम चौधरी, गेंदालाल ठेकेदार, रामजी लाल काटजू, हजारीलाल कौल, राजकुमार आरोरा, उषा गहलोत, कुूसुम भटेले, डा0 विमलेन्द्र तिवारी, वार्ड क्रं 21 के अध्यक्ष प्रताप जाटव, मनोज वर्मा, पवन अहिरवार, शेरू वर्मा, शेलेश चौधरी, प्रदीप मण्डेलिया, विजय कश्यप, रोशन कश्यप, आविद नकवी, दिलीप काटजू, विजय माहौर, पप्पू रोजिया सहित सैकड़ो नागरिक उपस्थित थे ।

ब्लॉक क्रं 7 में जनसंपर्क : कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैया लाल चांदवानी, मुन्नेश निगम, जितेन्द्र जैसवाल, के नेतृत्व मे गोन पहाड़िया पुलिस चौकी से जनसंपर्क प्रारम्भ कर सहिवा वनिया, राजा गैस गोदाम, शकंर कालोनी, बिजली घर रोड, नवग्रह कालोनी बस्तियो मे जाकर मदन माहौर, रजनी केशव, माधवी डिगे, लता सागर, राजेश बाबू, मलखान परिहार, हरिओम शुक्ला, नत्था यादव, इमरान खान, शीतल जैसवाल, भैयालाल भटनागर, ओम प्रकाश वर्मा, जीवाजी राव मंडोले, ने जनसंपर्क कर अशोक सिंह को विजयी बनाने की अपील की ।

ब्लॉक क्रं 8 में जनसंपर्क : ब्लॉक क्रं 8 अर्न्तगत वार्ड क्रं 53 की बस्ती सैनिक कालोनी, गड्डे वाला मोहल्ला, सिंकदर कम्पू मे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू कैन, पार्षद हरीपाल, आंनद शर्मा, इस्माइल खॉ पठान, अनवर दाऊद, हेतराम सिरोठिया, मेहबूब चैन वाले, अशोक गोयल, दीपक गोयल, धनपाल जाटव, माया कुशवाह के नेतृत्व मे जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को भारी मतो से विजयी बनाने की अपील की ।

मुरार मे मांगे घर-घर वोट : शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुरार के कार्यकारी अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र ंसिह रावत के नेतृत्व में गणेश कालोनी, रविरू कालोनी, ठोजल कोठी, दुर्गा कालोनी मे जनसंपर्क किया गया । इस दौरान कार्यकर्ताओ ने मतदाताओ से यूपीए सरकार की उपलब्धियां बताई तथा कांग्रेस की पुन: सरकार बनवाने के लिए कांग्रेस के सहज उपलब्ध प्रत्याशी अशोक सिंह को भारी मतो से विजयी बनाने की अपील की । जिसमे सर्वश्री वीरेन्द्र ंसिह रावत, नारायण माण्डेश, गिरीश जैन, रमेश पाल, बंटी घुरैया, हरी सिंह जी यादव, उदवीर सिंह राजावत, मोईद्दीन बेग, प्रेमराज खटीक, बालकृष्ण जी, रामस्वरूप जी सखवार, रमेश जैन, मथुरा प्रसाद गुप्ता, श्रीमती शीला जैन, श्रीमती बेबी कुरेशी, श्री समर, जयदीप वाल्मीकी, गोपाल सोनी, ओमप्रकाश तिवारी, नवला पंडित, लालकृष्ण जाटव, विजय सिंह सिंकरवार, बम्हा देवी तोमर, मिथलेश भदौरिया, मंगल चन्द यादव, विजय वाल्मीकी, उदयवीर सिंह रजावत, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष इत्यादि आदि लोग मौजूद थे ।

वार्ड क्रं 22 में सघन जनसंपर्क : कांग्रेस कार्यालय जोन 2 थाटीपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया है कि आज वार्ड क्रं 22 के कृषि कालोनी, सेन्ट्रल स्कूल, दूरदर्शन कालोनी, सत्यदेव नगर, आदि क्षेत्रो मे सघन जनसंपर्क किया गया । जनसंपर्क मे प्रमुख रूप से प्रेमसिंह यादव, गजेन्द्र सिंह तोमर, रमेश कन्नोजिया, गंगा सविता, श्यामकली परिहार, ऊषा शर्मा मुन्नीपाल, पूरन चन्द, उमा भदौरिया, हुक्मा, कुसुम भटेले, उर्मिला सखवार, कमला गहलोत, रामकली, फूलवती, दयाप्रकाश शाक्य, गोराबाई, महेश बाथम, विशनाबाई, फूलवती शाक्य, प्रेमा जाटव, अपूर्ण भदौरिया, धनकी बाई, सैकड़ो क्षेत्रीय नागरिक शामिल थे ।

वार्ड क्रं 18 में घर-घर मांगे वोट : लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह को विजयी बनाने के लिए वार्ड क्रं 18 तिकोनिया पार्क, न्यू कालोनी नं. 1 में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रं 3 के अध्यक्ष एवं पार्षद श्री सुरेन्द्र चौहान ने कार्यकर्ताओ तथा सहयोगियो के साथ प्रचार-प्रसार किया तथा माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं इंका विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर की उपलब्धियो से जनता को अवगत कराया । घर-घर जाकर मतदाताओ से अपील कर हजारो-हजारो मतो से अशोक सिंह को विजयी बनाने का संकल्प लिया । इनके साथ वार्ड-18 के सेक्टर अध्यक्ष जगन्नाथ सिंकरवार, 16-सेक्टर अध्यक्ष खेमचन्द आर्य, राजेश श्रीवास (राजू), रूपेश लोहानी, सुरेन्द्र गुर्जर, गिर्राज गुर्जर, लक्ष्मी नारायण चौहान, रामगोपाल, लालाराम ध्रुवकारिया, रामखिलाड़ी गुर्जर, योगेश कुमार, मानसिंह गौतम, जसवंत आर्य (महाते), मुन्ना तोमर, रवि तोमर, प्रमेश शर्मा, राजू शर्मा, भूपेन्द्र श्रीवास, नरेन्द्र कोरी, जोगेन्द्र, रामसेवक आदि कार्यकर्ता जनता से आग्रह कर चुनाव सामग्री वितरण कर भारी मतो से विजयी होने की अपील कर रहे थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: