पोहरी मे सिखाएंगे भाजपा को सबक
ग्वालियर 12 अप्रैल । पोहरी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है । वहां के आम जन विधानसभा चुनावो के दौरान किए गए छल से नाराज है और इस बार लोकसभा चुनाव मे वें भाजपा को सबक सिखाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को भारी मतो से विजयी बनाने का संकल्प लिया है । कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश धाकड़, देवपुत्र शर्मा, बद्रीप्रसाद रावत के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओ ने आरोरा, अहीर, बेरावाबड़ी, पारीछा, माछाकला, देवरी, आवखेड़ी, बरखेडा, सालौदा, भैदारी, बमटा, राव खेड़ा, रानीपुरा, भैसंदा, घटाई, बेसी, पिपरकर तथा पोहरी मे जनसंपर्क कर कांग्रेस के लिए वोट मांगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें