सोमवार, 13 अप्रैल 2009

भाजपा शासन ने गांव को बदहाल और किसानो को बर्बाद किया : राजेन्द्र सिंह

भाजपा शासन ने गांव को बदहाल और किसानो को बर्बाद किया : राजेन्द्र सिंह

ग्वालियर 12 अप्रैल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा मध्यप्रदेश शासन के पूर्वमंत्री राजेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार ने चुनावो के समय किसानो से भरपूर बिजली देने का वादा करके वोट मांगे लेकिन चुनाव निकल जाने के बाद वह अपने वादे से मुकर गई । पिछले चार महीनो से होने वाली अंधाधुंध विद्युत कटौती से फसले तबाह हो गई और किसान बर्बाद हो गया । किसानो की फसल बर्बाद होने से ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो गई है ।

     श्री सिंह ने ग्रामीणो से आह्वान किया किवह झूठ बोलकर वोट हथियाने वाली भारतीय जनता पार्टी को इस चुनाव मे करारा सबक सिखाने के लिए ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के युवा और सहज उपलब्ध प्रत्याशी अशोक सिंह को लाखो मतो से विजयी बनाएं ।

                  उन्होने यह बात ग्राम खांदी, बूड़दा, नरइया, खेड़ी, गोर्वधन, बैराड़, भौराना, ककरऊआ, ऊमटी, जौराई, नरया, मड़ारका, ऐंचवाया, खरई, जालभ, माता का विलबरा, झिरी गांवो मे कांग्रेस के समर्थन मे जनसभाओ और जनसंपर्क के दौरान कही । इस दौरान अम्बरीश चंद शर्मा, आलोक शर्मा, रंगनाथ तिवारी, सत्येन्द्र दुबे, डा0 अनरेस कैलासिया, विजेंद्र सिंह परिहार, उनके साथ थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: