सोमवार, 13 अप्रैल 2009

अशोक सिंह को जिताकर श्रीमंत सिंधिया के हाथ मजबूत करें : तोमर

अशोक सिंह को जिताकर श्रीमंत सिंधिया के हाथ मजबूत करें : तोमर

सेक्टर क्रमांक 31,3233 में कांग्रेस के चुनाव कार्यालस उद्धाटित

ग्वालियर 12 अप्रैल 2009 कांग्रेस कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में भी विधान सभा चुनावों की तरह से कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाने और क्षेत्र के लोकप्रिय नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को मजबूत बनाने के लिये जुट जाएं तथा ग्वालियर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को 50 हजार मतों से विजयी बनाकर जीत का इतिहास बनाएं ।

यह बात ग्वालियर से कांग्रेस विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सेक्टर क्रमांक 31,32,33 से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के चुनाव कार्यालयों का उद्धाटन करते हुए कही । कार्यक्रमों की अध्यक्षता नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र सिंह तोमर ने की । नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र सिंह तोमर द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहाकि कार्यकर्ता मतदाताओं के बीच जाकर कांग्रेस की यूपीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए वोट मांगे और श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के हाथों को मजबूत बनाने के लिये लोकसभा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करें ।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष राजेश भदौरिया, सुभाष गुप्ता , राकेश नरवरिया, रफीक खान, शील खत्री, प्रेमनारायण यादव, अशोक प्रेमी, आनंद कुशवाह, राजेश दिवाकर, गोपाल सिंह परमार, पंडित हरिओम शर्मा, आशाराम शर्मा, रामहेत सिंह एडवोकेट, श्रीमती गिरिजा द्विवेदी, अखिल सिन्हा एडवोकेट, सुरेन्द्र सिंह गुर्जर, राज दण्डोतिया, आकाश श्रीवास्तव, उपेन्द्र दुबे, नगरपाल आर्य, मुकेश शर्मा, राम चौधरी, सुलभ गुप्ता, रवि नागर कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री भगत सिंह कनौजिया ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री ओमप्रकाश पुष्प द्वारा किया गया ।

आज प्रात: 8 बजे ब्लॉक अध्यक्ष भगत सिंह कनौजिया के नेतृत्व में महलगांव, चन्दी का पुरा में जनसंपर्क किया गया । जनसंपर्क में राकेश नरवरिया, राकेश जाटव, महेन्द्र जाटव, ग्याराम मौर्य रवि नागर, महेन्द्र शर्मा आदि कार्यकर्ता थे ।

वार्ड क्रमांक 27 में सघन संपर्क किया

      ग्वालियर 12 अप्रैल । कांग्रेस कार्यालय थाटीपुर जोन के नेतृत्व में आज वार्ड क्रमांक 21 के प्रजापति मौहल्लों, बाथमों का मौहल्ला, जागृति नगर, शिवाजी नगर, शिव नगर गली नं0 12, कुम्हरपुरा में घर-घर जाकर सघन जनसंपर्क किया गया ।

       जनसंपर्क में प्रमुख रूप से प्रेमसिंह यादव, गजेन्द्र सिंह तोमर, रमेश कन्नौजिया, गणेश शाक्य, गंगा सविता, अरूणा सिंह, बीना सक्सेना, श्यामवती परिहार, उमा भदौरिया, कुसुम भटेले, संतोष भदौरिया, शरद जौहरी, पुष्पलता जादौन, सविता गर्ग, सुधीर मण्डेलिया, पुरूषोत्तम टमोटिया, संध्या भटनागर, मीरा सक्सेना, मुन्नी झा, उर्मिला सखवार, कमला गहलोत, रामकली, धनकी बाई, उषा गहलोत सहित सैकड़ों क्षेत्रीय नागरिक शामिल थे ।

 

वार्ड क्रं 19 में कांग्रेस प्रत्याशाी अशोक सिंह के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए कांग्रेसी नेता एवं महिला नेत्रियो ने ओ ब्लॉक, साईट नं. 1, सी ब्लॉक, पटेल नगर, एवं सिल्वर स्टेट, यूनिवर्सिटी रोड पर घर-घर जाकर मतदाताओ से वोट मांगे । वोट मांगने वालो मे सर्व श्री यदुनाथ सिंह तोमर, नरेन्द्र सिंह पार्षद, हरेन्द्र सिंह सिंकरवार, मदन सिंह, नरेन्द्र जैन, मनोज यादव, श्रीमती विद्या शर्मा, मीरा गुप्ता, आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ जनसमर्थन हासिल किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: