वीरांगना अवंती बाई को श्रृध्दाजंली अर्पित की
ग्वालियर 12 अप्रैल 2009 । कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह ने करैरा मे लोधी राजपूत समाज द्वारा आयोजित स्वतंत्रता आंदोलन की महानायक वीरागंना अवंती बाई के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और वीरागंना के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रृध्दाजंलि अर्पित की । इस मौके पर उन्होने कहा कि अवंति बाई जैसी वीरांगनाओ के खून से सीचंकर ही देश मे लोकतंत्र की यह बगिया आबाद हुई लेकिन कुछ ताकतो कांग्रेस को कमजोर करके फिर से हमारी स्वतंत्रता को क्षीण करना चाहती है इसके लिए सभी को जागरूक हाेंकर कांग्रेस को मजबूत बनाकर रखना होगा ।
श्री सिंह के इस करैरा दौरे मे हेतराम चौबे, सालिगराम सिजरिया, रामकुमार दुबे, विजय सिंह चौहान, रवि गोयल, नारायण हेड़ा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष करैरा, अजय सिंह परिहार सदस्य जिला पंचायत, शिवचरन यादव, शिवदयाल भगत, मिश्री लाल वंशकर तथा कल्याण पुरोहित आदि उनके साथ थे ।
अशोक सिंह के 13/04/09 के कार्यक्रम
अशोक सिंह 13/04/09 को डबरा, इटायल, चितावनी, बारौल, महाराजपुर, खडबई, रजियावर, लीटापुरा, छोटी अकबई, छीमक, सैंतौल, कोसा, देवरा, बागवई, करियावटी, जतरथी, झाडौली, धिरौरा, किशौली, मसूदपुर, लिधौरा, मिलघन, सालबई, काशीपुर, लोहगढ, बरोठा, सिरोही मे चुनावी सभाएं तथा जनसंपर्क करेगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें