शुक्रवार, 22 मई 2009

विभिन्न स्थानों से स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

हमें खेद है मुरैना में चल रही भरी बिजली कटोती (18 घण्‍टे और शेष समय वोल्‍टेज फ्लक्‍चुयेशन के कारण यह समाचार समय पर प्रकाशित नहीं किये जा सके )

ग्वालियर दिनांक 21.05.2009- नगर निगम के मदाखलत दस्ते ने सिटीसेन्टर में एस.पी. ऑफिस के पीछे श्री गोयल द्वारा निर्माण किया जा रहा है एवं एक हॉर्स पावर की मोटर लगाकर पानी व्यर्थ बहाया जा रहा था। आसपास के निवासियो को असुविधा हो रही थी जिसे दूर करने व पानी को व्यर्थ में बरबाद न करने हेतु स्थल पर जाकर मोटर जप्त की गई एवं कार्य बंद कराया गया।

       हजीरा, तानसेन रोड, लोको रोड, पड़ाव आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया। हजीरा क्षेत्र से 17 मवेशी ट्रोला में लदवाकर लालटिपारा गौशाला भिजवाई गई एवं इसके पश्चात गोला का मंदिर, हजीरा क्षेत्र से आवारा मवेशी पकड़वाकर झांसी रोड़ खिड़क में बंद दाखिल कराई गई।

       ए.जी. ऑफिस रोड, माधवनगर चौराहा, चेतकपुरी चौराहा, अचलेश्वर रोड, कटोराताल रोड, कम्पू रोड, रॉक्सी रोड, बाड़ा आदि क्षेत्रों से कपड़ों के बैनर निकलवाये गये। इन्दरगंज चौराहे पर चल रहे अवैध निर्माण को बंद कराया गया। गोल पहाड़िया पर मैन रोड पर चल रहे अवैध निर्माण कार्य को बंद कराया गया।

       पाटनकर का बाड़ा में संजय सक्सैना द्वारा गली में अवैध निर्माण कर लिया था एवं गली में कूलर भी लगा लिया है जिसे हटाने की सख्त हिदायत दी गई क्योंकि वहां के निवासियों को आने-जाने में असुविधा हो रही है।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह, श्याम शर्मा एवं विजय माहौर समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: