गुरुवार, 28 मई 2009

विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया

विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया

ग्वालियर दिनांक 27.05.2009- मदाखलत प्रभारी विष्णु खरे के निर्देशानुसार लक्ष्मीबाई कॉलोनी में श्री मिश्रा नाम व्यक्ति द्वारा अपने मकान के सामने रैम्प बनाकर एवं खण्डे डालकर अतिक्रमण कर लिया गया था। रैम्प को तुड़वाया गया एवं खण्डे हटवाये गये।

       कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार नजूल तहसीलदार अश्विनी रावत की निशानदेही में श्रीमती सुशीला कछवा/रमेश कछवा, निवासी- नई सड़क, नक्काशा न.2, गली में बिना निगम की अनुमति चल रहे निर्माण कार्य को रूकवाया गया। लश्कर क्षेत्र के कम्पू, ईदगाह, लक्कडखाना पुल, लाला का बाजार आदि स्थानों से आवारा मवेशी पकड़वाकर झांसी रोड़ खिड़क में दाखिल कराये गये।

       महाराज बाड़ा, जनकगंज, नई सड़क, पाटनकर बाजार, शिन्दे की छावनी, फूलबाग से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया एवं समस्त रूटों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया।

       मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, श्याम शर्मा, अजय सक्सैना, सुघर सिंह एवं विजय माहौर उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: