सोमवार, 25 मई 2009

शासकीय महिला पोलिटेक्निक कालेज में प्रवेश के लिये आवेदन आमंत्रित

शासकीय महिला पोलिटेक्निक कालेज में प्रवेश के लिये आवेदन आमंत्रित

ग्वालियर 24 मई 09 । शासकीय महिला पोलिटेक्निक महाविद्यालय ग्वालियर के प्राचार्य द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संस्था में चल रहे नॉन पीपीटी पाठयक्रम में सत्र 2009-10 के लिये प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिये आवेदन पत्र नियम पुस्तिका सहित संस्था से कार्यालयीन समय में 100 रूपये नगद जमा कर प्राप्त किये जा सकते हैं । पूर्ण रूप से भरे हुये आवेदन पत्र संस्था में 15 जून 2009 तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं ।

      टेक्सटाइल डिजायन एवं इंटीरियर डेकोरेशन एंड डिजायन पाठयक्रम तीन-तीन वर्ष का है एवं इनकी क्षमता 60-60 सीट की है । इन पाठयक्रमों के लिये योग्यता मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की (102)शिक्षा प्रणाली के अन्तर्गत 10 वीं कक्षा या अन्य समकक्ष परीक्षा विज्ञान (भौतिक एवं रसायन) तथा गणित विषयों में सम्मिलित रूप से न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुये उत्तीर्ण करना आवश्यक है । इसी प्रकार मार्डन आफिस मैनेजमेंट 3 वर्ष एवं ब्यूटी कल्चर एंड कास्मेटोलॉजी 2 वर्ष के पाठयक्रम में प्रवेश क्षमता 60-60 सीट है । इनके लिये योग्यता माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की (102)शिक्षा प्रणाली के अन्तर्गत 12 वीं कक्षा या अन्य परीक्षा किसी भी विषय समूह के साथ उत्तीर्ण करना आवश्यक है । मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिये केवल अर्हकारी परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: