रविवार, 31 जनवरी 2010

बकाया राशि जमा न करने पर 11 कनेक्शन काटे गये

बकाया राशि जमा न करने पर 11 कनेक्शन काटे गये

ग्वालियर दिनांक-28.01.2010- सहायकयंत्री, जलप्रदाय उपखण्ड क्र.3, मुरार द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि कैम्प के दूसरे दिन दिनांक 28.01.2010 को जलप्रदाय प्रकोष्ठ उपखण्ड क्र.3 मुरार के अंतर्गत वार्ड क्र. 18 एवं 29 में जलकर वसूली कैम्प लगाये गये जिसके अंतर्गत रू. 28750/- की स्थल पर वसूली की गयी तथा दीनदयाल नगर में एक अवैध कनेक्शनों को विच्छेद किया गया एवं एक अवैध कनेक्शन को वैध किया तथा जिन उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि जमा नहीं की गयी ऐसे 11 कनेक्शनों को विच्छेद किया गया।

       निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा सभी जल उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि आयोजित कैम्पों में अपने-अपने जल कनेक्शनों को वैध करावें तथा जलकर की बकाया राशि जमा करें। आयोजित कैम्पों में सहायकयंत्री ए.पी.एस. भदौरिया एवं उपयंत्री राजेश श्रीवास्तव, राजेश शर्मा, मुकेश शर्मा समयपालक, रामजीलाल गुर्जर, हेमंत खरे, सत्यप्रकाश शर्मा, शैलेन्द्र दीक्षित सहित विभागीय अमला कार्यवाही में उपस्थित था।

 

कोई टिप्पणी नहीं: