बुधवार, 27 जनवरी 2010

उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर में न्यायाधिपति श्रीयुत श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण

उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर में न्यायाधिपति श्रीयुत श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण

ग्वालियर 26 जनवरी 2010। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ परिसर में आज प्रात: प्रशासनिक  न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ग्वालियर खण्डपीठ श्री ए के. श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। समारोह में ध्वजारोहण के बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान हुआ तथा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर न्यायमूर्ति श्री एस के गंगेले, न्यायमूर्ति श्री एस एस. द्विवेदी, न्यायमूर्ति श्री जे के. माहेश्वरी, न्यायमूर्ति श्री एस सी शर्मा, न्यायमूर्ति श्रीमती इन्द्राणी दत्ता, न्यायमूर्ति श्री पीयूष माथुर, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार श्री बी डी. राठी, जिला न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा एवं बार एसोशियेशन के अध्यक्ष व पदाधिकारी, स्टेटबार कांउसिंल के सदस्यगण एवं विधिक सहायता अधिकारी श्री बी एस. रघुवंशी सहित अन्य न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। ध्वजारोहण के पश्चात प्रशासनिक न्यायाधिपति श्रीयुत श्रीवास्तव ने सभी से ईमानदारी से अपनेर् कत्तव्य का निर्वहन कर राष्ट्र निर्माण एवं भारतीय गणतंत्र को और मजबूत करने में सहयोग देने का आह्वान किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: