ललित कला संस्थान में बी एफ ए. एवं एम एफ ए. में प्रवेश 20 जुलाई तक
ग्वालियर 13 जुलाई 10। स्थानीय शासकीय ललित कला संस्थान में बी एफ ए. प्रथम वर्ष एवं एम एफ ए. पूर्वाध्द (चित्रकला/ मूर्तिकला) कक्षाओं में 20 जुलाई 2010 तक प्रवेश ले सकते हैं।
संस्थान से प्राप्त जानकारी के अनुसार बी एफ ए. प्रथम वर्ष (फाउण्डेशन) कोर्स में प्रवेश हेतु 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। छात्र की आयु 22 वर्ष एवं छात्राओं के लिये आयु सीमा में पूर्ण रूप से छूट रखी गई है। एम एफ ए. पूर्वार्ध्द (चित्रकला/मूर्तिकला) में प्रवेश हेतु बी एफ ए. चतुर्थ वर्ष में संबंधित विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
बी एफ ए. प्रथम वर्ष (फाउण्डेशन कोर्स) में प्रवेश के लिये 23 जुलाई 2010 को प्रात: 8.30 बजे प्रायोगिक टेस्ट उत्तीर्ण उपरांत ही वायवा देना अनिवार्य होगा। दोनों परीक्षाओं के बाद मेरिट सूची सूचना पटल पर लगाई जायेगी। एम एफ ए. पूर्वार्ध्द में प्रवेश हेतु वायवा उत्तीर्ण उपरांत ही मेरिट सूची लगाई जायेगी। अन्य जानकारी के लिये कार्यालय समय प्रात: 08 बजे से 02 बजे तक शासकीय ललित कला संस्थान अचलेश्वर मंदिर के पास ग्वालियर में संपर्क किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें