1227 मतदान अधिकारियों ने डाले डॉक मतपत्र
मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण स्थल पर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार कर्मचारियों को मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए फेसिलिटेशन सेंटर भी संचालित किया गया है। इस अवसर पर एक हजार 227 कर्मचारियों ने डाकमत पत्र प्राप्त कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 ग्वालियर ग्रामीण में 83 कर्मचारियों, 15 ग्वालियर में 201, 16 ग्वालियर पूर्व में 290, 17 ग्वालियर दक्षिण में 197, 18 भितरवार में 274 एवं डबरा (अजा) में 182 कर्मचारियों ने मताधिकार का उपयोग किया। के. आ जी. कॉलेज में 18 नवम्बर को भी प्रशिक्षण स्थल पर शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को डॉक मत पत्र डालने की सुविधा मुहैया कराई जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें