कामरेड श्री सिंह पंचतत्व में विलीन
ग्वालियर 17 नवम्बर 08। कामरेड श्री रघुवीर सिंह सिसोदिया का कल डवरा के जंगीपुरा मोहल्ले में निधन हो गया। उनका अन्तिम संस्कार नगर पालिका श्मशान घाटपर आज किया गया, जिसमें गणमान्य नागरिक, पत्रकार, राजनेता और पत्रकारों ने भाग लिया। श्री सिसोदिया अपने पीछे दो पुत्र व चार पुत्रियां छोड़ गये हैं। श्री सिसोदिया के एक पुत्र श्री चन्द्र किशोर सिसोदिया जन सम्पर्क विभाग में सागर सम्भागीय कार्यालय में उप संचालक हैं। कल श्री सिंह का उठावना है। उनके पुत्र श्री सी. के. सिसोदिया ने उन्हें मुखाग्नि दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें