शनिवार, 14 फ़रवरी 2009

सोलह दिवसीय किसान रथ यात्रा 16 फरवरी से

सोलह दिवसीय किसान रथ यात्रा 16 फरवरी से

किसानों को बताई जायेगी उन्नत कृषि तकनीक व कल्याणकारी योजनायें

ग्वालियर 12 फरवरी 09। सरकार द्वारा कृषकों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी देने के मकसद से जिले के ग्रामीण अंचल मे किसान रथ यात्रायें निकाली जायेंगी। राज्य शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की पहल पर जिले में निकाली जा रहीं किसान रथ यात्रा का शुभारंभ 16 फरवरी को जनपद पंचायत डबरा के ग्राम जौरासी से होगा। यात्रा का समापन आगामी 3 मार्च को मेला ग्राउण्ड के समीप स्थित कृषि परिसर में होगा। यात्रा के तहत सुसज्जित किसान रथ जिले के चारों विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों के मुख्यालयों व अधिकतर ग्रामों से गुजरेंगे। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के अमले को सुव्यवस्थित ढंग से यह यात्रायें आयोजित करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

       प्रभारी कलेक्टर श्री आर. के. जैन ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा है कि किसान रथ यात्रा के माध्यम से किसानो को कृषि योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल सके, उसके लिए सीडी प्रदर्शन एव जीवंत प्रदर्शनी लगाई जायें। साथ ही रथ यात्रा के दौरान किसानों की जिज्ञासाओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारी मैदानी अमले के साथ आवश्यक रूप से मौजूद रहें। उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग श्री जे एस. यादव ने बताया कि जिले के हर विकास खण्ड में रथ यात्राओं को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिये रथ प्रभारी व सहायक रथ प्रभारी की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी से शुरू हो रही किसान रथ यात्रा 3 मार्च तक की अवधि के दौरान 15 गॉवों में रात्रि विश्राम भी करेगी और इस दौरान करीबन 160 ग्रामों में पहुंचकर किसानों को जन कल्याणकारी योजनाओं एवं उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी देगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: