बुधवार, 18 फ़रवरी 2009

निगम द्वारा सम्पत्तिकर (कुर्की) की कार्यवाही में डेढ़ लाख से अधिक वसूले

निगम द्वारा सम्पत्तिकर (कुर्की) की कार्यवाही में डेढ़ लाख से अधिक वसूले

ग्वालियर दिनांक 17.02.2009- नगर निगम ग्वालियर के सम्पत्तिकर अमले द्वारा आज शहर के विभिन्न स्थानों पर कुर्की की कार्यवाही कर नगर निगम में 1 लाख 56 हजार 560 रूपये वसूल कर जमा किये। नगर निगम का अमला सर्वप्रथम खेरापति रोड स्थित ढिंगरा आईस फैक्ट्री पर पहुंचा तथा कुर्की की कार्यवाही कर गुलजार सिंह के द्वारा 1 लाख 17 हजार 900 रूपये का भुगतान नगर निगम को किया गया । इसके पश्चात निगम का अमला रमेशचन्द्र वर्मा के मकान में स्थित वर्मा मैरिज हाउस पर गया जहां कुर्की की कार्यवाही प्रारंभ होने से पूर्व मेनेजर संचालक द्वारा 38 हजार 660 रूपये की राशि का भुगतान   किया ।

निगम के अमले आज कुर्की की कार्यवाही के दौरान फूलबाग रोड पर खाना खजाना रेस्टॉरेंट की तालाबंदी की कार्यवाही प्रारंभ की गई । रेस्टॉरेट की बिल्डिंग मालिक गोविन्दनाथ वैश्य पर 87 हजार 215 रूपये बकाया है । खाना खजाना के प्रंबधक मदन पवैया द्वारा कार्यवाही करने हेतु आज सायंकाल तक का समय मांगा गया है, उक्त संस्था का बकाया संपत्तिकर जमा करने की समय सीमा 20 फरवरी को समाप्त हो रही है इसीलिये कुर्की की कार्यवाही स्थगित की गई। निगम का कुर्की दल अशोक बिहार स्थित गोपाल मॉडर्न स्कूल भी गया जहां पवन मलिक पुत्र श्री दाताराम पर 60 हजार 408 रूपये बकाया है। मौके पर भवन मालिक न मिलने से उक्त भवन की कुर्की की कार्यवाही कल की जावेगी।

कुर्की की कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, उपायुक्त सम्पत्तिकर अभय राजनगांवकर, सहायक आयुक्त गुलाबराव काले, जयकिशन गौड, मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान एवं विभिन्न क्षेत्रों के वसूली प्रभारी सहित निगम का सभी मैदानी अमला उपस्थित रहा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: