मंगलवार, 24 फ़रवरी 2009

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 19.02.2009- निगमायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा के निर्देशानुसार मदाखलत दस्ते ने स्टेशन बजरिया, बस स्टेण्ड, मेला रेसकोर्स रोड़, गोले का मंदिर चौराहा, धर्मवीर पेट्रोल पंप, पिन्टो पार्क चौराहा, दीनदयाल नगर चौराहा, महाराजपुरा रोड़, ऐरोड्रम चौराहा तक रोड़ से ठेले वाले को अस्थायी अतिक्रमण, गुलम्बरो से कपडे के बैनर निकलवाये गये तथा विघुत पोलो से कियोक्स निकलवाये गये एवं रोड़ पर घूमने वाले जानवरो को हटाया गया। जडेरूआ रोड़, बारादरी चौराहा, मुरार, कुम्हरपुरा रोड़, ठाटीपुर रोड, गांधी रोड, यूनीवर्सिटी रोड से अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये एवं आकाशवाणी चौराहा से समस्त ठेलो वालो को हटवाया गया।

       अपर कलेक्टर राजेश बाथम एवं एस.डी.एम. आदित्य तोमर, तहसीलदार अश्वनी कुमार रावत, आर.आई. राधेश्याम एवं महिपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह भदौरिया ग्वालियर थाने का पुलिस बल उपस्थित रहा। इनकी उपस्थिति में पी.एच.ई. कॉलोनी स्थित बाउण्ड्रीबॉल के पास 34 झुग्गी झोपड़ियों को हटवाया गया। भवन अधिकारी पवन अग्रवाल, उपयंत्री राजेश शर्मा की निशानदेही में न्यू शांति नगर में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में हरवंशलाल चड्डा द्वारा घर के बाहर चबूतरा पर हनुमानजी का मंदिर बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था जिसे हटाया गया।

       ए.जी ऑफिस, माधवनगर चौराहा, चेतकपुरी चौराहा, अचलेश्वर रोड़, मांडरे की माता चौराहा, कैंसर पहाडी, जलबिहार रोड, फूलबाग रोड़, सराफा बाजार रोड़, छप्परवाला पुल, जयेन्द्रगंज, होटल सीतामेनोर रोड़ आदि क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटावाये गये एवं उक्त मार्गों से झंडी, बैनर, पताका, विघुत पोलो से कियोक्स निकलवाये गये।

कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह दरोगा, श्याम शर्मा दल बल सहित उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: