छात्रावास के रसोइया को कारण बताओ नोटिस जारी
ग्वालियर 14 जुलाई 10। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने प्री. मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास आंतरी के रसोइया हरभान सिंह को निरंतर अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने उक्त रसोसिया से बचाव पक्ष में लिखित उत्तर, पत्र प्राप्ति के 15 दिवस में कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि उत्तर समयावधि में प्राप्त न होने पर एवं समाधान कारक न होने पर संबंधित के विरूध्द नियमानुसार एक पक्षीय कार्रवाई की जायेगी।
अनुसूचित जाति प्री मैट्रिक बालक छात्रावास आंतरी के अधीक्षक द्वारा जिला संयोजक को अवगत कराया गया है कि रसोइया हरभान सिंह 18 जनवरी 2008 से बिना पूर्व सूचना के छात्रावास से निरंतर अनुपस्थित हैं। इससे स्पष्ट है कि वे शासकीय सेवा करने के इच्छुक नहीं हैं। यह कृत्य म प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत होकर अनुशासनात्मक कार्रवाई के योग्य है। अत: उक्त रसोइया को सूचित किया गया है कि क्यों न उनके विरूध्द सेवा से पृथक करने की कार्रवाई की जाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें