छात्रावासों में कोचिंग के लिये स्थानीय शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित
ग्वालियर 14 जुलाई 10। आदिम जाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित 6 उत्कृष्ट छात्रावासों में अंग्रेजी, विज्ञान एवं गणित विषय की कोचिंग के लिये स्थानीय शिक्षकों की आवश्यकता है। जिन छात्रावासों में शिक्षकों की आवश्यकता है उनमें जिला स्तरीय बालक उत्कृष्ट छात्रावास शारदा बिहार ग्वालियर, जिला स्तरीय कन्या उत्कृष्ट छात्रावास स्टेडियम के पास ग्वालियर, खण्ड स्तरीय बालक उत्कृष्ट छात्रावास मुरार, खण्ड स्तरीय बालक उत्कृष्ट छात्रावास डबरा, खण्ड स्तरीय बालक उत्कृष्ट छात्रावास घाटीगांव तथा खण्ड स्तरीय कन्या उत्कृष्ट छात्रावास भितरवार शामिल हैं। ये सभी छात्रावास 50-50 सीटों के हैं।
आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचिंग, शाला समय से पूर्व अथवा बाद में, अधीक्षक, अधीक्षिका द्वारा निर्धारित समय अनुसार की जावेगी। कन्या छात्रावास हेतु महिला शिक्षकों को प्राथमिकता दी जावेगी। प्रत्येक विषय हेतु काल खण्ड एक घण्टे का होगा। प्रति काल खण्ड 100 रूपये के मान से तथा माह में अधिकतम दो हजार रूपये मानदेय एक शिक्षक को भुगतान किया जायेगा। प्रतिमाह छात्र छात्राओं के बौध्दिक स्तर में विकास की प्रगति प्राप्त करने हेतु शैक्षणिक मूल्यांकन किया जायेगा जिसका प्रगति पत्रक कोचिंग शिक्षकों द्वारा पृथक से संधारित किया जावेगा। कोचिंग कार्य हेतु आने जाने के लिये पृथक से यात्रा भत्ता या अन्य कोई व्यय देय नहीं होगा। शिक्षकों के चयन का पूर्ण अधिकार चयन समिति को रहेगा। उपरोक्ता छात्रावासों में कोचिंग हेतु इच्छुक शिक्षक अपने आवेदन पत्र आवश्यक प्रमाण पत्रों सहित 25 जुलाई तक संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ग्वालियर के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें