आकाशवाणी के सजीव फोन इन कार्यक्रम का प्रसारण आज
ग्वालियर 14 जुलाई 10। आकाशवाणी ग्वालियर द्वारा गुरूवार 15 जुलाई 2010 को दोपहर एक बजे से दो बजे तक कन्या भ्रूण हत्या, बालिका शिक्षा और जननी सुरक्षा योजना पर विशेष सजीव फोन इन कार्यक्रम प्रसारित किया जायेगा। जिसका शीर्षक है ''मेरी लाड़ली''। इस कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि विशेषज्ञ होंगे, श्री रामकुमार तिवारी (परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मोतीमहल ग्वालियर) एवं डॉ. शैला सप्रे (स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं डीन, गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय ग्वालियर)। जो श्रोता इन विषयों संबंधी जानकारी चाहते हैं अथवा अपने सुझाव रखना चाहते हैं वे हमारे फोन नंबर्स 0751-2341978 और 0751-2340402 पर स्टूडियो में उपस्थित विशेषज्ञों से सीधे बात कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें