शनिवार, 13 अक्टूबर 2007

खेद सूचना विण्‍डोज अपडेट से ग्‍वालियर टाइम्‍स के कम्‍प्‍यूटर्स खराब समाचार अपडेशन विलम्‍ब

खेद सूचना विण्‍डोज अपडेट से ग्‍वालियर टाइम्‍स के कम्‍प्‍यूटर्स खराब समाचार अपडेशन विलम्‍ब

हम अपने प्रिय सुधी पाठकों से क्षमा चाहते हैं, हमारे कम्‍प्‍यूटरों में विण्‍डोज अपडेट तथा इण्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोरर 7 अपग्रेडेशन के पश्‍चात अचानक आयी खराबी से समाचार अपडेशन यूनिट अपना काम पिछले दो दिन से नहीं कर पायी । हालांकि विण्‍डोज अपडेट अब सभी सेटों में से ऑफ कर दी गयी है, लेकिन इस दरम्‍यान सारे सेट फारमेट करने पड़े जिससे समाचार अपडेशन एकदम ठप्‍प हो गया । हालांकि विण्‍डोज अपडेट की इस समस्‍या से समूचे विश्‍व में आधुनिक उपयोक्‍ताओं को इस समस्‍या से जूझना पड़ रहा है और ताजा खबर के अनुसार विण्‍डोज विस्‍टा अपडेट भी आटोमेटिक डिस्‍टर्ब हो गया है । खैर अभी हमारी साइटों का अपडेशन कुछ समय तक धीमा रहेगा जब तक कि सारे कम्‍प्‍यूटर पुन: अपना काम शुरू नहीं कर देते । हमें इसके लिये खेद है । जिन पाठकों द्वारा या संवाददाताओं द्वारा पिछले एक सप्‍ताह से जो फोटोग्राफ या समाचार आदि भेजे गये हैं वे कृपया उन्‍हें दोबारा प्रेषित कर दें, कॅम्‍प्‍यूटर फारमेटिंग की वजह से सारा माल साफ हो गया हे । पॉप ई मेल क्‍लाइण्‍ट विण्‍डोज अपडेट के बाद एकदम ठप्‍प हो जाने से वेब ई मेल पर अभी कुछ समय काम करना पड़ सकता है, कृपया स्‍मरण रखें ।         

 

कोई टिप्पणी नहीं: