रविवार, 24 अक्टूबर 2010

भाजपाईयों और राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने भगवान राम और श्रीकृष्‍ण की मॉं बहिन एक की

भाजपाईयों और राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने भगवान राम और श्रीकृष्‍ण की मॉं बहिन एक की

 

इस भगवान का गुनाह ये है कि इसने भगवान राम और श्रीकृष्‍ण के रूप में राजपूतों में अवतार लिया । महाराणा प्रताप, महाराजा पृथ्‍वीराज सिंह चौहान, महाराजा रणजीत सिंह आदि का गुनाह ये है ये राजपूत थे । फेसबुक पर इनके खिलाफ अनेक गन्‍दे , अश्‍लील लेख लिखे गये । विनीता रागा, दीपा शर्मा, रंजना श्रीवास्‍तव, रवि श्रीवास्‍तव, मीतू किरन श्रीवास्‍तव तथा करीब 10 -12 अन्‍य लोगों ने मिलकर हिन्‍दू भगवानों एवं देवी देवताओं के विरूद्ध तथा साहित्‍यकारों, राजनेताओं , धर्म गुरूओं के विरूद्ध फर्जी प्रोफाइलें बनाने, गन्‍दा भद्दा अश्‍लील लेख लिखने का अभियान इन दिनों फेसबुक पर चला रहा है .. ये लोग स्‍वयं को राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ और भाजपा का कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कहते हैं । जब इन लोगों के कृत्‍यों का विरोध कर अनेक लोगों द्वारा इन्‍हें रोका गया तो इन्‍होंने रोकने और विरोध करने के वालों के खिलाफ गन्‍दी गालियॉं और अश्‍लील बातें लिखना प्रारंभ कर दीं । पुरी राजपूत कौम को अश्‍लील व गन्‍दी गन्‍दी गालियॉं देकर सारे राजपूतों को समाज से बहिष्‍कृत करने का आह्वान कर डाला ।        

Iss Bhagwan ka gunaah ye hai ki issne Bhagwan Ram aur Shri Krishna ke roop main Rajpooton main avataar Liya. Maharana Pratap , Maharaja Prithviraj singh chauhan , Maharaja Ranjeet Singh aadi ka gunah ye hai Ki ye Rajpoot the. Facebook par inke khilaff kayi gande avam ashlil lekh likhe gaye . Jab in lekh likhane walon ...ko roka gaya tau inhone rokne walon sahit poore Rajpooton aur sabhi Bhagwanon devi devataon ko galian de daalin. Aur Rajpooton ko samaj se bahishkrit karne ka ahwan kar daala jis se Log Bhagwan se nafarat karne lagein aur bhagwan ko tyag dein. Jai Shri Ram ..,.., Jai Shri Krishna...... Jai Bhawani ...... Har Har Mahadev..... Jai Rajpoot...... Jai Rajpootana

कोई टिप्पणी नहीं: