गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

महाझूठे शिवराज सिंह के खस्ताहाल मध्यप्रदेश में बिजली कटौती फिर सिर चढ़ कर बोली


संभागीय मुख्यालय पर 16 घंटे और जिला मुख्यालयों पर 20 घंटे की बिजली कटौती
मुरैना 27 दिसंबर 12, स्वर्णिम म.प्र. बनाने का पिछले चार साल से दावा और वादा कर रही म.प्र. की शिवराज सिंह सरकार के बुरी तरह खस्ताहाल मध्यप्रदेश में पिछले एक हफ्ते से बिजली कटौती का कहर टूट पड़ा है । विकास और प्रगति के मामले में घुटनों पर रेंग रही म.प्र. की सरकार जब सन 2003 में सत्ता आई तो महज एक महीने के अंद 24 घंटे बिजली देने का वायदा करके आई । मगर हालात का आलम ये है कि भाजपा की सरकार को सत्‍ता में आये पूरे 10 साल गुजर गये 24 घंटे बिजली देना तो दूर आठ घंटे भी बिजली आज तक म.प्र. को मयस्सर नहीं करा पाई ।
सन 2008 के विधानसभा चुनावों में शिवराज सिंह चम्बल में पोरसा एवं जौरा की चुनावी सभाओं में वायदा करके गये थे कि पिछले 5 साल में हम आपको बिजली नहीं दे पाये लेकिन अब मेरा वायदा है कि अब अगर मेरी सरकार बनी तो मैं आपको 24 घंटे बिजली दूंगा , पोरसा की सभा में शिवराज सिंह ने यह वायदा किया कि अगर अबकी बार बरसात अच्छी हुयी तो मैं आपको 24 घंटे बिजली दूंगा , संयोगवश उस साल बहुत अच्छी वारिश हो गयी , बांघ ओवरफुल हो गये काफी पानी बांधों को खोलकर बाहर निकालना पड़ा तो चार पॉंच महीने बाद जौरा में हुयी शिवराज सिंह ने पलटी मारते हुये कहा कि अगर अबकी बार मेरी सरकार बनी तो आपको 24 घंटे बिजली दूंगा , संयोगवश शिवराज सिंह की सरकार भी बन गई तो अगले महीने ही शिवराज सिंह ने बयान दिया कि मैं क्या करूं केन्द्र कोयला ही नहीं दे रहा , मैं प्रदेश को बिजली कैसे दूं , इसके बाद जब केन्द्रीय कोयला मंत्री ने म.प्र. में आकर बयान दिया कि जितना चाहिये उतना कोयला लो , कोयले की कोई कमी नहीं है , पैसा दो और कोयला लो , तब उसके अगले महीने से शिवराज सिंह ने कहना शुरू किया कि केन्द्र घटिया कोयला दे रहा है , मैं क्‍या करूं प्रदेश को बिजली कैसे दूं , इसके कुछ समय बाद शिवराज सिंह ने कहा कि सबके फीछर अलग अलग किये जा रहे हैं , फीछर अलग अलग होते ही प्रदेश को 24 घंटे बिजली दूंगा । फीडर भी अलग अलग कर दिये गये प्रदेश में कटिया डालना भी सन 2010 में ही बंद करा दिया गया, हाईटेंशन लाइनें सीधे हर घर तक डाल कर घर घर में मीटर टांग दिये गये बिजली के बिल आठ गुना तक बढ़ा दिये गये , दिग्विजय सिंह के शासनकाल में जिन घरों में बिजली का बिल 200 रूपये आता था उन घरों का बिजली का बिल 2000 रूपये महीने से भी ऊपर आने लगा मगर बिजली फिर भी प्रदेश को मयस्सर नहीं हुयी ।
हाल ये है कि अब तासे शिवराज सिंह के पास कोई बहाना भी नहीं बचा , अगले साल सन 2013 में फिर विधानसभा चुनाव है , सुनने में आ रहा है कि अब शिवराज सिंह चुनाव के ऐन वक्त पर प्रदेश को 24 घंटे बिजली देंगें , सवाल यह है कि दस साल तक म.प्र. को खून के ऑंसू रूला देने वाले शिवराज सिंह को दस महीने चुनाव काल में बिजली देने का जनता पुरूकार देगी या दंड । यह देखने की बात होगी कि पत्ते पत्ते पर गुलांटी खाने वाले, महज घोषणायें करने और लगातार दनादन झूठ बालने शिवराज सिंह को प्रदेश की जनता अबकी बार पुन: सत्तासीन करेगी या सत्ता से बाहर धकेल कर सदा सर्वदा के लिये राजनीति से बाहर कर देगी ।  

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2012

शांतिपूर्ण ढंग से मतदान व मतगणना सम्पन्न (मंडी निर्वाचन) , परिणाम कल घोषित होगा

okyf;j 21 nflcj] जिले की तीनों कृषि उपज मंडी समितियों लश्कर, डबरा व भितरवार के निर्वाचन के लिये मतदान व मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। निर्वाचन कार्यक्रम के तहत तीनों मंडियों के अंतर्गत कुल 384 मतदान केन्द्रों पर गुरुवार को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक वोट डाले गए। इसके बाद मतदान केन्द्रों पर ही मतों की गिनती की गई। मतगणना के बाद सभी मतदान दल विशेष वाहनों से अपने-अपने मंडी क्षेत्र के मतदान सामग्री प्राप्ति केन्द्र पहुँचे और विधिवत रुप से मतदान सामग्री जमा कराई।
    कलेक्टर श्री पी नरहरि तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. जी के पाठक गुरुवार की सुबह से लेकर मतदान समाप्ति तक विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुँचे और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लश्कर मंडी के अंतर्गत ग्राम गिरबई, डोंगरपुर, सुमेरपाड़ा, जग्गूपुरा, सूरजपुर, बीरमपुरा, अडूपुरा, सरसपुरा, फूलपुरा, पारसेन, जखौदा तथा डबरा मंडी के अंतर्गत आंतरी आदि कस्बों में बनाए गए मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। अधिकारी द्वय ने इस दौरान आँतरी में मतदान में बाधा डाल रहे उपद्रवियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिये। साथ ही इस मतदान केन्द्र पर सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराया।
    इसी तरह अपर जिला दण्डाधिकारी श्री सतेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी, श्री वीरेन्द्र कुमार जैन व योगेश्वर शर्मा सहित जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी तथा जोनल अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी लगभग 140 वाहनों के जरिए सतत रुप से मतदान केन्द्रों के भ्रमण पर रहे।
तीन कर्मचारी निलंबित
    मंडी चुनाव में तैनात किए तीन कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी नरहरि ने इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। आँगनबाड़ी केन्द्र बहादुरपुर में एक प्रत्याशी द्वारा कार्यकर्ताओं के लिये खाना पकाए जाने की बात सामने आने पर कलेक्टर ने इस ग्राम पंचायत के सचिव ऋिषीपाल सिंह किरार को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह ग्राम जग्गूपुरा के मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की अँगुली पर स्याही न लगाकर चुनावी निर्देशों का उल्लंघन कर रहे सहायक शिक्षक श्री रामप्रसाद हरदैनिया व बीएसी श्री लक्ष्मीनारायण जाटव के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।
वृद्ध किसान महिला नर्मदा भी पहुँचीं वोट डालने
    सर्द मौसम के बाबजूद मंडी निर्वाचन के लिये बनाए गए मतदान केन्द्रों पर गुरुवार को सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गईं। वृद्ध एवं निःशक्त जन भी अपने परिजनों की मदद से वोट डालकर लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। लश्कर मंडी के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय वीरपुर में बनाए गए मतदान केन्द्र पर चलने फिरने में असमर्थ 82 वर्षीय महिला श्रीमती नर्मदा देवी ने भी वोट डाला। वे अपने पुत्र कमल सिंह वैस की मदद से वोट डालने आई थीं। इस मतदान केन्द्र पर दोपहर साढ़े बारह बजे तक 298 में से 131 वोट डाले जा चुके थे। इसी तरह शासकीय माध्यमिक विद्यालय गिरवाई के मतदान केन्द्र पर प्रातः 11 बजे तक 253 और प्राथमिक विद्यालय अजयपुर में बने मतदान केन्द्र पर लगभग 12.30 बजे तक 172 वोट डाले जा चुके थे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री अनुराग सक्सेना व सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री अशोक चौहान लगातार इन केन्द्रों का जायजा लेते रहे।
सारणीकरण एवं परिणामों की घोषणा आज
    जिले की तीनों कृषि उपज मंडी समितियों में कृषक सदस्य, व्यापारी सदस्य तथा हम्माल व तुलावटी सदस्यों के लिये डाले गए मतों की गुरुवार को मतदान केन्द्रों पर ही गिनती की गई। सभी प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं (एजेन्ट) को निर्धारित प्रारुप में मतदान केन्द्र पर ही गणना पर्ची भी संबंधित पीठासीन अधिकारी द्वारा विधिवत रुप से दे दी गई हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजयदेव शर्मा ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर डाले गए मतों के सारणीकरण व परिणामों की घोषणा शुक्रवार 21 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे होगी। कृषि उपज मंडी समिति लश्कर के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मतदान सामग्री वितरण व प्राप्ति स्थल अर्थात यहाँ मेला प्रांगण स्थित फेसिलटेशन सेन्टर में वार्डवार परिणामों की घोषणा की जायेगी। इसी तरह कृषि उपज मंडी डबरा के परिणामों की घोषणा डबरा तहसील प्रांगण एवं भितरवार कृषि उपज मंडी के परिणामों की घोषणा वहाँ के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा शा. उ. मा. वि. भितरवार में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण व प्राप्ति केन्द्र पर की जायेगी।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने माना आभार
    कलेक्टर श्री पी नरहरि एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जी के पाठक ने जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान व मतगणना सम्पन्न होने पर जिलेवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही मंडी चुनाव में तैनात रहे अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति भी अधिकारी द्वय ने धन्यवाद जाहिर किया है।

जिले के बुजुर्गों को लेकर पवित्र जगन्नाथपुरी को आज रवाना होगी स्पेशल ट्रेन (‘‘मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना’’) आदर भाव के साथ बुजुर्गों को रवाना किया जायेगा

ग्वालियर 21 दिसम्बर , जिले के बुजुर्गों को ''मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना'' के तहत पवित्र जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा कराने के लिये स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 21 दिसम्बर को रवाना होगी। तीर्थ यात्रा पर जा रहे बुजुर्गों को पूरे आदर भाव व सम्मान के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन से रवाना किया जायेगा। इस यात्रा में जा रहे बुजुर्गों को कोई कठिनाई न हो इसके लिये कलेक्टर श्री पी नरहरि के निर्देशन में विशेष तैयारियाँ की गई हैं।
    विदित हो प्रदेश सरकार अपने खर्चे पर ''मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना'' के तहत ग्वालियर जिले के 438 बुजुर्गों को जगन्नाथपुरी तीर्थ कराने जा रही है। ग्वालियर जिले के बुजुर्गों के सहयोग के लिये सात कर्मचारी और पाँच सुरक्षाकर्मी भी इस यात्रा में जा रहे हैं। इस ट्रेन में भिण्ड के 369 व दतिया जिले के 172 बुजुर्ग भी तीर्थ यात्रा पर जायेंगे।
बुजुर्गों को दो बजे का बुलावा
    ग्वालियर जिले से इस तीर्थ यात्रा में जा रहे सभी बुजुर्गों को यात्रा के दिन अर्थात 21 दिसम्बर को अपरान्ह दो बजे बुलाया गया है। इन सभी तीर्थ यात्रियों से इस दिन ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नम्बर-4 के समीप पण्डाल में बनाए गए विशेष काउन्टर्स पर उपस्थित होने के लिये कहा गया है। इस पण्डाल में ट्रेन की हर बोगी के हिसाब से काउन्टर बनाए जा रहे हैं। इस पण्डाल में यात्रियों की सूची भी उपलब्ध रहेगी।  विदित हो ग्वालियर जिले के लिये स्पेशल ट्रेन में 7 बोगी आरक्षित की गई है। यह ट्रेन 21 दिसम्बर को सायंकाल लगभग 5:15 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुँचेगी और तीर्थ यात्रियों को बिठाने के बाद जगन्नाथपुरी के लिये रवाना होगी।
जगन्नाथपुरी के साथ कोणार्क सूर्य मंदिर और लिंगराज मंदिर के  दर्शन भी करेंगे बुजुर्ग
    संयुक्त कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की जिले की नोडल अधिकारी श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना ने बताया कि पवित्र जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा के लिये जा रहे सभी बुजुर्गों को इस यात्रा के दौरान प्रसिद्ध कोणार्क सूर्य मंदिर और लिंगराज मंदिर के दर्शन भी कराये जायेंगे। उन्होंने बताया 21 दिसम्बर को तीर्थ यात्रियो के लेकर ग्वालियर से रवाना हो रही स्पेशल ट्रेन 23 दिसम्बर को पुरी पहँचेगी। इस दिन सभी यात्री पवित्र जगन्नाथपुरी तीर्थ करेंगे। यात्रा में शामिल बुजुर्ग 24 दिसम्बर को उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित ''लिंगराज मंदिर और इसके बाद कोणार्क के सूर्य मंदिर'' का दर्शन करेंगे। यह स्पेशल ट्रेन 24 दिसम्बर को रात्रिकाल में पुरी से वापस रवाना होगी और 26 दिसम्बर को ग्वालियर पहुँचेगी।
ग्रामीण अंचल के यात्रियों के लिये वाहन सुविधा
    डबरा, भितरवार व चीनौर तहसील से जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा के लिये जा रहे बुजुर्गों को रेलवे स्टेशन तक आने के लिये जिला प्रशासन द्वारा वाहन व्यवस्था भी की जा रही है। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना ने बताया कि यात्रा के दिन यानि 21 दिसम्बर को वाहनों के जरिए यहाँ के बुजुर्गों को रेलवे स्टेशन तक लाया जायेगा।  
गर्म कपड़े व जरुरी दवायें साथ लाने का आग्रह
    यात्रा में जा रहे बुजुर्गों से गर्म कपड़े और जरुरी दवायें साथ लाने का आग्रह किया गया है। तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही इस स्पेशल ट्रेन में रेलवे ने  एक चिकित्सक की व्यवस्था भी की है।

गुरुवार, 20 दिसंबर 2012

हलो मैं कलेक्टर बोल रहा हूँ तुम्हारी गाड़ी क्यों खड़ी है......

  
हलो मैं कलेक्टर बोल रहा हूँ तुम्हारी गाड़ी निर्जन क्षेत्र में क्यों खड़ी है। मतदान दलों को लेकर जा रही एक बस के चालक से यह सवाल कलेक्टर श्री पी नरहरि ने फोन लगाकर किया। उन्हें इस वाहन पर लगे जीपीएस सिस्टम से पता चला था कि यह वाहन मतदान केन्द्र न पहुँचकर बीच में ही खड़ा हो गया है।
    पता करने पर यह बात सामने आई कि भितरवार मंडी के रूट क्रमांक-3 पर मतदान दलों को ले जा रही यह बस (एमपी07-7777) ग्राम बासोड़ी के समीप मार्ग में एक बड़े पत्थर की वजह से निकल नहीं पा रही थी। इसी तरह जीपीएस सिस्टम की मदद से ही पता चल सका कि भितरवार मंडी क्षेत्र में मतदान दलों को पहुँचाने के लिये लगाई गई एक अन्य बस एमपी07-एफ-0757 खराब होने से मार्ग में खड़ी हो गई है। बाद में इन बसों की बाधायें दूर कराई गईं और सभी मतदान दल समय से अपने मतदान केन्द्रों पर पहुँच गए।

    गौरतलब है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचक अधिकारी श्री पी नरहरि की पहल पर मंडी निर्वाचन में लगाए गए कुछ वाहनों पर प्रयोग बतौर जीपीएस सिस्टम लगाया गया था। जिला प्रशासन का यह प्रयोग पूरी तरह सफल रहा। कंट्रोल रूम से इन वाहनों पर नजर रखी गई और जहाँ जरुरत महसूस की गई वहाँ आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही वाहनों में आई खराबी भी समय से दूर कर दी गई। कलेक्टर श्री नरहरि का कहना है कि मंडी चुनाव में जीपीएस सिस्टम के अच्छे नतीजे सामने आए हैं। अब आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा।
    मंडी चुनाव में वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगवाने के दायित्व का निर्वहन कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना ने बताया कि मंडी निर्वाचन में प्रयोग बतौर 11 वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगाया गया था। इनमें से पाँच वाहन लश्कर मंडी, दो वाहन डबरा मंडी व चार वाहन भितरवार मंडी से संबंधित थे। श्री सक्सेना ने बताया कि जीपीएस सिस्टम के जरिए ही आज पता चला कि एक वाहन लश्कर मंडी के मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुँचाने के बाद निर्धारित स्थल हजीरा न पहुँचकर सिटी सेंटर क्षेत्र में घूम रहा है। पता करने पर वाहन चालक ने बताया कि खाना खाने के लिये हम लोग यहाँ आए हुए हैं। बाद में कड़े निर्देश देकर इस वाहन को निर्धारित स्थल पर पहुँचाया गया।

गुरूजी संविदा वर्ग तीन के आवेदन पत्र की आपत्तियों की सुनवाई 31 दिसम्बर को

गुरूजी पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों जिनकी संविदा वर्ग तीन में नियुक्ति होना है, उनमें जिन अभ्यार्थियों के आवेदन में आपत्तियॉ है, उनकी समक्ष सुनवाई 31 दिसम्बर को होगी। यह सुनवाई दोपहर 12 बजे जिला शिक्षा केन्द्र मोतीमहल में समिति के समक्ष होगी। संबंधित गुरूजी अनुदेशक आपत्ति की जानकारी संबंधित अपने विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय या एज्यूकेशन पोर्टल से प्राप्त कर सकते है।
    सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत रिक्त बी.ए.सी, जन शिक्षक के पद पर प्रतिनियुक्ति की काउन्सलिंग 22 दिसम्बर को शासकीय क्रमांक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गजराराजा में रखी गई है। काउन्सलिंग हेतु शिक्षक अध्यापक जिनकी उम्र 30 नवम्बर 2012 को 49 वर्ष से कम हो वे काउन्सलिंग में उपस्थित हो सकते है।

मतदान दल पहुँचे, आज होगा मतदान (मंडी निर्वाचन) आज ही होगी मतगणना

Gwalior 20 December. जिले की तीनों कृषि उपज मंडी समितियों लश्कर, डबरा व भितरवार में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये मतदान की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। इन मंडियों में कृषक सदस्य, व्यापारी सदस्य एवं हम्माल व तुलावटी सदस्यों के निर्वाचन के लिये मतदान कराने के लिये 19 दिसम्बर को सभी 384 मतदान केन्द्रों तक विशेष वाहनों से मतदान दल पहुँचाए गए। मतदान दलों के पहुँचने की ओके रिपोर्ट संबंधित जोनल अधिकारियों द्वारा दे दी गई है।
    जिले की तीनों मंडियों में निर्वाचन के लिये 20 दिसम्बर को प्रातःकाल 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद इन्ही मतदान केन्द्रों पर मतगणना भी की जायेगी।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
    मंडी निर्वाचन कार्यक्रम के तहत शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर श्री पी नरहरि एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जी के पाठक के निर्देशन में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। हर मतदान केन्द्र पर सुरक्षा बल तो तैनात रहेंगे ही, साथ ही सुरक्षा बल व कार्यपालिक दण्डाधिकारी लगभग 140 वाहनों के जरिए सतत रुप से मतदान केन्द्रों के संपर्क में रहेंगे। लश्कर मंडी में 28 जोनल अधिकारी, 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, डबरा में 14 जोनल अधिकारी व 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं भितरवार मंडी में 17 जोनल अधिकारी व 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी व पुलिस थानों के प्रभारी भी सतत रुप से मतदान केन्द्रों के संपर्क में रहेंगे।
खास बातें
  •     ग्वालियर के अधिकारी-कर्मचारी मंडी चुनाव में भितरवार, डबरा मंडियों में कराऐंगे मतदान। इसी प्रकार भितरवार व डबरा क्षेत्र के कर्मचारी लश्कर मंडी का मतदान संपादित करायेंगे।
  •     लश्कर मंडी क्षेत्र में तैनात किए गए मतदान दलों को 19 दिसम्बर को मेला स्थित फैसिलिटेशन सेंटर, डबरा मंडी के दलों को डबरा तहसील कार्यालय और भितरवार मंडी निर्वाचन के लिये भितरवार स्थित शा. उ. मा. विद्यालय से मतदान सामग्री के साथ मतदान दलों को विशेष वाहनों से रवाना किया गया।
मतदान केन्द्रों का ब्यौरा
    जिले की तीनों मंडियों में कुल 384 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से लश्कर मंडी में 172, डबरा में 113 व भितरवार मंडी के निर्वाचन के लिये बनाए गए 99 मतदान केन्द्र शामिल हैं।