Gwalior 20 December. जिले की तीनों कृषि उपज मंडी समितियों लश्कर, डबरा व भितरवार में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये मतदान की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। इन मंडियों में कृषक सदस्य, व्यापारी सदस्य एवं हम्माल व तुलावटी सदस्यों के निर्वाचन के लिये मतदान कराने के लिये 19 दिसम्बर को सभी 384 मतदान केन्द्रों तक विशेष वाहनों से मतदान दल पहुँचाए गए। मतदान दलों के पहुँचने की ओके रिपोर्ट संबंधित जोनल अधिकारियों द्वारा दे दी गई है।
जिले की तीनों मंडियों में निर्वाचन के लिये 20 दिसम्बर को प्रातःकाल 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद इन्ही मतदान केन्द्रों पर मतगणना भी की जायेगी।
जिले की तीनों मंडियों में निर्वाचन के लिये 20 दिसम्बर को प्रातःकाल 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद इन्ही मतदान केन्द्रों पर मतगणना भी की जायेगी।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
मंडी निर्वाचन कार्यक्रम के तहत शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर श्री पी नरहरि एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जी के पाठक के निर्देशन में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। हर मतदान केन्द्र पर सुरक्षा बल तो तैनात रहेंगे ही, साथ ही सुरक्षा बल व कार्यपालिक दण्डाधिकारी लगभग 140 वाहनों के जरिए सतत रुप से मतदान केन्द्रों के संपर्क में रहेंगे। लश्कर मंडी में 28 जोनल अधिकारी, 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, डबरा में 14 जोनल अधिकारी व 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं भितरवार मंडी में 17 जोनल अधिकारी व 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी व पुलिस थानों के प्रभारी भी सतत रुप से मतदान केन्द्रों के संपर्क में रहेंगे। खास बातें
- ग्वालियर के अधिकारी-कर्मचारी मंडी चुनाव में भितरवार, डबरा मंडियों में कराऐंगे मतदान। इसी प्रकार भितरवार व डबरा क्षेत्र के कर्मचारी लश्कर मंडी का मतदान संपादित करायेंगे।
- लश्कर मंडी क्षेत्र में तैनात किए गए मतदान दलों को 19 दिसम्बर को मेला स्थित फैसिलिटेशन सेंटर, डबरा मंडी के दलों को डबरा तहसील कार्यालय और भितरवार मंडी निर्वाचन के लिये भितरवार स्थित शा. उ. मा. विद्यालय से मतदान सामग्री के साथ मतदान दलों को विशेष वाहनों से रवाना किया गया।
मतदान केन्द्रों का ब्यौरा
जिले की तीनों मंडियों में कुल 384 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से लश्कर मंडी में 172, डबरा में 113 व भितरवार मंडी के निर्वाचन के लिये बनाए गए 99 मतदान केन्द्र शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें