शनिवार, 20 अक्टूबर 2012

राम के चरित्र को जीवन में उतारे - कलेक्टर जी.पी. कबीरपंथी

दतिया | 19-अक्तूबर-2012  स्थानीय बग्गीखाने दतिया में चल रही रामलीला के चौथे दिन कलेक्टर श्री जी.पी. कबीरपंथी द्वारा रामदरबार की आरती उतारने पश्चात रामलीला प्रारंभ हुई। रामलीला में अहिल्या उद्वार व पुष्प वाटिका की कथा का मंचन हुआ। रामलीला के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री जी.पी. कबीरपंथी ने अपने उदवोधन में कहा कि भगवान राम का चरित्र अनुकरणीय है। उसे हम सब अपने जीवन में उतारें और सदमार्ग पर चले। शुभारंभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुशवाहा, डा. सलीम कुरेशी, श्री नाहर सिंह यादव, एग्रो साल्वेंट के श्री एम.के महोल्त्रा, सर्वश्री बलदेवराज बल्लू, विपिन गोस्वामी, आदेश बुधुआ, रामबाबू सोनी, आर.पी. नीखरा, बंटी कुरेले आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: