okyf;j 21 nflcj] जिले की तीनों कृषि उपज मंडी समितियों लश्कर, डबरा व भितरवार के निर्वाचन के लिये मतदान व मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। निर्वाचन कार्यक्रम के तहत तीनों मंडियों के अंतर्गत कुल 384 मतदान केन्द्रों पर गुरुवार को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक वोट डाले गए। इसके बाद मतदान केन्द्रों पर ही मतों की गिनती की गई। मतगणना के बाद सभी मतदान दल विशेष वाहनों से अपने-अपने मंडी क्षेत्र के मतदान सामग्री प्राप्ति केन्द्र पहुँचे और विधिवत रुप से मतदान सामग्री जमा कराई।
कलेक्टर श्री पी नरहरि तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. जी के पाठक गुरुवार की सुबह से लेकर मतदान समाप्ति तक विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुँचे और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लश्कर मंडी के अंतर्गत ग्राम गिरबई, डोंगरपुर, सुमेरपाड़ा, जग्गूपुरा, सूरजपुर, बीरमपुरा, अडूपुरा, सरसपुरा, फूलपुरा, पारसेन, जखौदा तथा डबरा मंडी के अंतर्गत आंतरी आदि कस्बों में बनाए गए मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। अधिकारी द्वय ने इस दौरान आँतरी में मतदान में बाधा डाल रहे उपद्रवियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिये। साथ ही इस मतदान केन्द्र पर सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराया।
इसी तरह अपर जिला दण्डाधिकारी श्री सतेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी, श्री वीरेन्द्र कुमार जैन व योगेश्वर शर्मा सहित जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी तथा जोनल अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी लगभग 140 वाहनों के जरिए सतत रुप से मतदान केन्द्रों के भ्रमण पर रहे।
कलेक्टर श्री पी नरहरि तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. जी के पाठक गुरुवार की सुबह से लेकर मतदान समाप्ति तक विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुँचे और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लश्कर मंडी के अंतर्गत ग्राम गिरबई, डोंगरपुर, सुमेरपाड़ा, जग्गूपुरा, सूरजपुर, बीरमपुरा, अडूपुरा, सरसपुरा, फूलपुरा, पारसेन, जखौदा तथा डबरा मंडी के अंतर्गत आंतरी आदि कस्बों में बनाए गए मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। अधिकारी द्वय ने इस दौरान आँतरी में मतदान में बाधा डाल रहे उपद्रवियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिये। साथ ही इस मतदान केन्द्र पर सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराया।
इसी तरह अपर जिला दण्डाधिकारी श्री सतेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी, श्री वीरेन्द्र कुमार जैन व योगेश्वर शर्मा सहित जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी तथा जोनल अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी लगभग 140 वाहनों के जरिए सतत रुप से मतदान केन्द्रों के भ्रमण पर रहे।
तीन कर्मचारी निलंबित
मंडी चुनाव में तैनात किए तीन कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी नरहरि ने इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। आँगनबाड़ी केन्द्र बहादुरपुर में एक प्रत्याशी द्वारा कार्यकर्ताओं के लिये खाना पकाए जाने की बात सामने आने पर कलेक्टर ने इस ग्राम पंचायत के सचिव ऋिषीपाल सिंह किरार को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह ग्राम जग्गूपुरा के मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की अँगुली पर स्याही न लगाकर चुनावी निर्देशों का उल्लंघन कर रहे सहायक शिक्षक श्री रामप्रसाद हरदैनिया व बीएसी श्री लक्ष्मीनारायण जाटव के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। वृद्ध किसान महिला नर्मदा भी पहुँचीं वोट डालने
सर्द मौसम के बाबजूद मंडी निर्वाचन के लिये बनाए गए मतदान केन्द्रों पर गुरुवार को सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गईं। वृद्ध एवं निःशक्त जन भी अपने परिजनों की मदद से वोट डालकर लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। लश्कर मंडी के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय वीरपुर में बनाए गए मतदान केन्द्र पर चलने फिरने में असमर्थ 82 वर्षीय महिला श्रीमती नर्मदा देवी ने भी वोट डाला। वे अपने पुत्र कमल सिंह वैस की मदद से वोट डालने आई थीं। इस मतदान केन्द्र पर दोपहर साढ़े बारह बजे तक 298 में से 131 वोट डाले जा चुके थे। इसी तरह शासकीय माध्यमिक विद्यालय गिरवाई के मतदान केन्द्र पर प्रातः 11 बजे तक 253 और प्राथमिक विद्यालय अजयपुर में बने मतदान केन्द्र पर लगभग 12.30 बजे तक 172 वोट डाले जा चुके थे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री अनुराग सक्सेना व सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री अशोक चौहान लगातार इन केन्द्रों का जायजा लेते रहे। सारणीकरण एवं परिणामों की घोषणा आज
जिले की तीनों कृषि उपज मंडी समितियों में कृषक सदस्य, व्यापारी सदस्य तथा हम्माल व तुलावटी सदस्यों के लिये डाले गए मतों की गुरुवार को मतदान केन्द्रों पर ही गिनती की गई। सभी प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं (एजेन्ट) को निर्धारित प्रारुप में मतदान केन्द्र पर ही गणना पर्ची भी संबंधित पीठासीन अधिकारी द्वारा विधिवत रुप से दे दी गई हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजयदेव शर्मा ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर डाले गए मतों के सारणीकरण व परिणामों की घोषणा शुक्रवार 21 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे होगी। कृषि उपज मंडी समिति लश्कर के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मतदान सामग्री वितरण व प्राप्ति स्थल अर्थात यहाँ मेला प्रांगण स्थित फेसिलटेशन सेन्टर में वार्डवार परिणामों की घोषणा की जायेगी। इसी तरह कृषि उपज मंडी डबरा के परिणामों की घोषणा डबरा तहसील प्रांगण एवं भितरवार कृषि उपज मंडी के परिणामों की घोषणा वहाँ के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा शा. उ. मा. वि. भितरवार में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण व प्राप्ति केन्द्र पर की जायेगी। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने माना आभार
कलेक्टर श्री पी नरहरि एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जी के पाठक ने जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान व मतगणना सम्पन्न होने पर जिलेवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही मंडी चुनाव में तैनात रहे अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति भी अधिकारी द्वय ने धन्यवाद जाहिर किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें