सोमवार, 27 अक्तूबर 2008

रबी फसल के दौरान 9920 क्विंटल बीज और 41 हजार 521 मैट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य

रबी फसल के दौरान 9920 क्विंटल बीज और 41 हजार 521 मैट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य,

 

ग्वालियर 26 अक्टूबर 08 । चालू रबी फसल के दौरान जिले में इस वर्ष किसानों को 9 हजार 920 क्विंटल बीज और 41 हजार 521 मेट्रिक टन उर्वरकों के वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।

       कृषि कल्याण विभाग के उप संचालक ने एक जानकारी में बताया कि बीज निगम द्वारा एक हजार 900, अन्य संस्थाओं द्वारा 3 हजार 240 और निजी संस्थाओं द्वारा 4 हजार 780 क्विंटल इस तरह कुल 9 हजार 920 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

       तीनों संस्थाओं द्वारा 7 हजार 500 क्विंटल गेहू बीज, एक हजार क्विंटल चना, 870 क्विंटल मटर , 50 क्विंटल मसूर, 500 क्विंटल सरसों बीज वितरण का लिक्ष्य निर्धारित किया गया है । जिले में अभी तक तीनों संस्थाओं से 876 क्विंटल बीजों का वितरण किया गया है ।

       इसी प्रकार जिले में 22 हजार 925 मेट्रिक टन उर्वरक सहकारिता से , 2 हजार 549 मैट्रिक टन एग्रो के माध्यम से और 16 हजार 47 मेट्रिक टन उर्वरक निजी संस्थाओं से इस तरह कुल 41 हजार 521 मेट्रिक टन उर्वरकों का वितरण लक्ष्य निर्धारित किया गया है । इसमें 23 हजार मेट्रिक टन  यूरिया, 14 हजार मेट्रिक टन डीएपी, 600 मेट्रिक टन सुपर फास्फेट, 2 हजार 210 मेट्रिक टन 12:32:16 उर्वरक, 400 मेट्रिक टन पोटाश, 600 मेट्रिक टन20:20:0 उर्वरक, 50 मेट्रिक टन एसएपी, 351 मेट्रिक टन अमोनिया सल्फेट, 110 मेट्रिन केन और  200 मेट्रिक टन 10:26:26 उर्वरक शामिल है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: