शुक्रवार, 24 अक्तूबर 2008

मिठाईयों की दुकान पर नगर निगम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई

मिठाईयों की दुकान पर नगर निगम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई

ग्वालियर दिनांक 23.10.08 - निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन पर आज नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग तथा मदाखलत अमले ने शहर में मिठाईयों की दुकानों, मीट मार्केट इत्यादि में छापा मार कार्यवाही कर बड़ी तादाद में मिठाई, दूध, मावा तथा सड़ी मछली व अस्वस्थ्य मुर्गा बरामद किये। उक्त कार्यवाही निगमायुक्त द्वारा दीपावली के त्यौहार को ध्यान रखते हुये शहर में मिल रही मिलावटी मिठाईयों की शिकायतों पर कराई गई। 

       निगमायुक्त पिछले दो-तीन दिनों से यह शिकायतें मिल रही थी कि शहर की प्रतिष्ठित मिठाई विक्रेताओं के यहां स्वास्थ्य को हानि पहुंचाने वाले पदार्थों का उपयोग कर मिलावटी सामान से मिठाईयां बनाकर बेची जा रही है। निगमायुक्त द्वारा स्वास्थ्य अमले को ऐसे व्यवसाईयों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य अमले द्वारा आज शहर के प्रतिष्ठित मिष्ठान भण्डार, जयकिशन मिष्ठान भण्डार कटोराताल रोड, सांईनाथ मिष्ठान भण्डार, खालसा पंजाब होटल इंदरगंज,गोपाल होटल, मोती रेस्टोरेन्ट, चाचा जर्नल स्टोर, पंडित रेस्टोरेन्ट एवं चाट भण्डार हाईकोर्ट, ग्लोरी स्वीट हाईकोर्ट, फास्टफूड कॉर्नर, हाईकोर्ट आदि के यहां छापे मारकर उनके खाद्य पदार्थ से संबंधित लायसेंस चैक किये तथा जिन व्यवसाईयों के यहां गंदगी पाई गई, उन्हें साफ-सफाई के निर्देश दिये गये तथा निरीक्षण के दौरान खराब पाये गये सामान तेल इत्यादि को तत्काल विनिष्ट कराया गया। मदाखलत व स्वास्थ्य विभाग का अमला इसके पश्चात छप्पर वाले पुल पर अवैध रूप से मांस मछली का व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों के यहां छापा मारने गया, जहां 25 किलो मछली सड़ी-गली अवस्था में जप्त की गई तथा 12 अस्वस्थ्य मुर्गे बिक्री हेतु पाये जाने पर जप्त किये गये।

       ज्ञातव्य हो कि त्यौहारों के आसपास मिष्ठान व्यवसायियों द्वारा अधिक लाभ अर्जित करने के लिये मिलावटी सामग्री का उपयोग कर मिठाईयां बनाये जाने की शिकायतें निगम को लगातार प्राप्त हो रही थी।

       मदाखलत अमले द्वारा इसके बाद शहर में बढ़ कुत्तों की संख्या को सीमित करने के लिये हाईकोर्ट जज कॉलोनी और क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 5 से 17 कुत्ते पकड़वाकर एनीमल क्योर एवं केयर संस्था के हवाले किये, जहां इन कुत्तों की बंधियाकरण की कार्यवाही की जावेगी। मदाखलत तथा स्वास्थ्य विभाग का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

आज की इस कार्यवाही में स्वास्थ्य अधिकारी सुभाष गुप्ता, मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहा. मदाखलत निरीक्षक सुरेश शर्मा, सुघर सिंह, राधेश्याम शर्मा, विजय माहौर, क्षेत्राधिकारी हरनारायण शर्मा अपने दल-बल के साथ उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: