सोमवार, 20 अक्तूबर 2008

एस.बी.आई. चेन्नई फायनल में

एस.बी.आई. चेन्नई फायनल में

ग्वालियर दिनांक 19.10.2008: अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता ग्वालियर एस.बी. चेन्नई ने आज यहां द्वितीय अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फायनल मैच में मुम्बई परेल वर्कशॉप को शून्य के मुकाबले 2 गोलों से पराजित कर सेमी फायनल में प्रवेश किया। जीवाजी विश्वविद्यालय के महादजी स्पोर्ट काम्पलेक्स में चल रही अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का क्वार्टर फायनल मैच एस.बी.आई. चेन्नई और परेल वर्कशॉप मुम्बई के बीच खेला गया। मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा। दोनों ही टीमों में बेहतरीन तकनीक, पासिंग और नियंत्रण का खासा प्रदर्शन किया। आशा के अनुरूप खेल रही दोनों ही टीमें एक दूसरे पर हमले करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही थी लेकिन काफी समय तक गोल करने में कामयाबी किसी को नहीं मिल सकी। 38 मिनट तक चले मुकाबले के बाद एक बेहतरीन मूव पर एस.बी.आई. चेन्नई के रमेश ने अपने एकल प्रयास से विपक्षी डी में प्रवेश किया और बॉल को गोल कीपर के दाई ओर से उछालकर जाल में झूला दिया। एक गोल की बढ़त लेकर चेन्नई के खिलाड़ियों ने और तेजी लाई। अंतत: मुकाबला मध्यांतर तक मुकाबला 1-0 से चेन्नई के पक्ष में रहा। मध्यांतर पश्चात एक बार फिर खेल उसी तरह प्रारंभ हुआ जैसा कि शुरूआत में हुआ। 52 वे मिनट में चेन्नई को एक और कामयाबी दिलाई जर्सी न.10 विनोद ने जिसने विपक्षी डी में मुम्बई की सुरक्षा पक्ति को धता बताते हुये बाल को खूबसूरती से गोल पोस्ट में डाल दिया, इसके बाद के खेल में दोनों ही टीमें एक दूसरे पर परस्पर हमले करती रही। लेकिन कामयाबी किसी को नहीं मिली। अंतत: चेन्नई 2-0 से विजयी होकर सेमीफायनल में पहुंची।

इससे पूर्व हुये मुकाबले में अमेटी यूनाईटेड फुटबॉल क्लब गुडगांव ने जितेन्द्र की शानदार हेट्रिक की बदौलत कर्मचारी बीमा निगम, नई दिल्ली को एक के मुकाबले 6 गोलों से पराजित कर क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया। मुकाबले से पूर्व कांटे की टक्कर होने की उम्मीद थी क्योंकि दोनों ही टीमें अनुभवी और मजे हुये खिलाड़ियों से सुसज्जित थी। उम्मीद के मुताबिक मुकाबला शुरू के 11 वे मिनट तक वास्तव में संघर्षपूर्ण रहा, दोनों ही टीमें एक दूसरे पर जोरदार आक्रमण कर रही थी कब किस पर गोल हो जाये कुछ नहीं कहां जा सकता था और इसी संघर्ष के चलते 12 वे मिनट में गुड़गाव को उस वक्त कामयाबी मिली जब 9 न. जर्सी पहनकर खेल रहे जसवीर ने अपने साथी खिलाड़ियों की मदद से फर्ती से विपक्षी डी में प्रवेश किया और मौजूद सुरक्षापक्ति को धकाते हुये बॉल को जाल में झूला दिया। मध्यांतर तक मुकाबला 1-0 से गुडगांव के पक्ष में रहा, हाफ टाईम के बाद मेच ने एकदम रूख बदला और पूरी तरह एक तरफा हो गया। इस समय दिल्ली के खिलाड़ी असहाय से नजर आने लगे और गुड़गांव के आक्रामणों का प्रतिरोध करने में नाकाम रहे। दूसरी ओर लगातार हमले किये जा रहे गुडगांव जितेन्द्र ने एक के बाद एक 3 गोल ठोककर टीम को 4-0 से अजय बढ़त दिला दी। ये तीनों गोल 53 वे मिनट, 67 वे और 85 वे मिनट में हुये । टूर्नामेंट की यह पहली हेट्रिक रही जो जितेन्द्र के खाते में जुड़ी, इसके बाद गुड़गांव को 2 गोल करने में और कामयाबी मिली ये गोल 88 वे मिनट में पवन ने और 89 वे मिनट में दीपक ने किये। दिल्ली के लिये एक मात्र गोल 86 वे मिनट में नीलेश ने किया।

आयोजन के सहसचिव सत्यपाल सिंह चौहान ने बताया है कि 20 अक्टूबर को 3 क्वार्टर फायनल मैच खेले जायेंगे -

·                     प्रथम मैच - बिहार पुलिस विरूद्व कालीकट केरला (10.30 बजे)

·                     द्वितीय मैच - अमेटी यूनाईटेड क्लब गुड़गांव विरूद्व सेन्टर रेल्वे, नागपुर (12.30)

·                     तीसरा मैच - बी.एस.एफ. जालंधर विरूद्व डी.एल.डब्ल्यू. वाराणासी (2.30) बजे

 

कोई टिप्पणी नहीं: