शनिवार, 25 अक्तूबर 2008

विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया एवं छापामार कार्यवाही की गई

विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया एवं छापामार कार्यवाही की गई

ग्वालियर दिनांक 24.10.08- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन पर गोले का मंदिर, काल्पीब्रिज, 7 0 चौराहा, मुरार थाना रोड, बारादरी चौराहा, ठाटीपुर रोड, सिटीसेन्टर एवं जडेरूअा चौराहे तक 125 लगभग बैनर हटवाये गये तथा जडेरूअा चौराहे पर लगा बी.एस.पी. का बड़ा बोर्ड हटवाया गया तथा जडेरूअा में स्कूल की दीवाल पर राजनैतिक दलों द्वारा लिखा 2 जगह से भिजवाया गया।

       नेहरू कॉलोनी में व्यक्तिगत मकान पर लगे बोर्डों के बारे में विज्ञापन प्रभारी लेने के लिये भवन स्वामी को शक्त हिदायत दी गई। संभागीय आयुक्त निवास से सूचना के आधार पर गोल पहाड़िया, अयोध्यानगरी एवं मोतीमहल से दो बीमार गायों को लालटिपारा भिजवायीं गई। हाईकोर्ट जज कॉलोनी से 3 आवारा कुत्ते एवं क्षेत्र क्र. 5 से 9 कुत्ते एनीमल क्योर हॉस्पीटल में पकड़वाकर बंद कराये गये एवं 10 कुत्ते एनीमल क्योर हॉस्पीटल से शिवपुरी जंगल में शहर बदल कराये गये।

       न्यू सुभाष मार्केट के पीछे दुकान न0 14 बल्देव के नाम आवंटित की गई थी उसका आवंटन निरस्त होने पर चन्दर पुत्र माखनदास द्वारा चाय का व्यवसाय किया जा रहा था उसे सहायक आयुक्त जयकिशन गौड़ वसूली प्रभारी अशोक सैन, राजस्व द्वारा अधिपत्य लेकर ताले डाले गये। वार्ड क्र. 21 में प्राप्त शिकायतों नितिन नगर गली न0 2 में अवैध पीढ़ी हटवायीं गई।

       स्वास्थ्य अधिकारी एवं मदाखलत अधिकारी द्वारा विभिन्न संस्थानों पर कार्यवाही के साथ आंगनवाड़ी केन्द्रों को ब्रेड/डवल रोटी प्रदायकर्ता संस्था वैष्णो फूड प्रोडक्ट प्रा.लि., हिना ब्रेड फैक्ट्री महाराजपुरा पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर निरीक्षण किया गया जिसमें भयंकर गंदगी तथा अस्वच्छ ग्वालियर प्रदूषित वातावरण में फैक्ट्री का कारोबर किया जा रहा था, काफी मात्रा में मैंदा जो गुधा हुआ रखा था उसमें दुर्गन्ध आ रही थी। संचालक से कागजात मांगने पर कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराये गये । अतएव दूषि माल की जप्ती की गई और संचालक की नियमानुसार फैक्ट्री संचालक हेतु हिदायत दी गई।

       आज डॉ. सुभाष गुप्ता, मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हरनारायण शर्मा के साथ होटल, ब्रेड फैक्ट्री, हलवाई आदि के यहां छापामार कार्यवाही की गई। सड़ा-गला सामान फिकवाया गया एवं गंदगी न रखने की शक्त हिदायत दी गई। कार्यवाही में मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, श्याम शर्मा, विजय आदि दल बल सहित उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: