विधान सभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व की स्टेडिंग कमेटी की बैठक 18 नवम्बर को
ग्वालियर 17 नवम्बर 08। अपर कलेक्टर एवं विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 16 ग्वालियर पूर्व के रिटर्निंग ऑफीसर श्री आर के. जैन द्वारा स्टेडिंग कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी का गठन रिटर्निंग ऑफीसर की अध्यक्षता में विधान सभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिये किया गया है।
रिटर्निंग ऑफीसर श्री जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमेटी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम क्षेत्र) झाँसी रोड, लश्कर, मुरार, महाराज पुरा, गोले का मंदिर, पड़ाव के नगर पुलिस अधीक्षक तथा 16 ग्वालियर पूर्व विधान सभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफीसर को शामिल किया गया है। इनके अलावा ग्वालियर विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी भी कमेटी के सदस्य हैं। समिति का दायित्व होगा कि क्षेत्र में निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो। समिति की बैठक 18 नवम्बर को शाम चार बजे राज्य स्तरीय स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान सिटी सेन्टर ग्वालियर में आयोजित की गई है। जिसमें विधान सभा क्षेत्र के प्रेक्षक भी उपस्थित रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें