मंगलवार, 18 नवंबर 2008

23 प्रत्याशियों ने निर्धारित समय सीमा में व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया

23 प्रत्याशियों ने निर्धारित समय सीमा में व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया

ग्वालियर 17 नवम्बर 08। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों द्वारा दिन प्रतिदिन किये गये निर्वाचन से संबंधित व्यय का लेखा प्रत्येक तीसरे दिन प्रस्तुत करना होता है। लेकिन 15 नवम्बर तक 23 प्रत्याशियों द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त व्यय लेखा प्रभारियों को व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है।

       प्राप्त जानकारी के अनुसार विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 14 ग्वालियर ग्रामीण से राष्ट्रीय समानता दल के प्रत्याशी श्री प्रेम सिंह, बहुजन समाज पार्टी की श्रीमती स्नेहलता एवं राष्ट्रीय जनता दल के श्री लायक सिंह द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 15 ग्वालियर से लोक तांत्रिक समाज पार्टी के श्री रवीन्द्र सिंह, इंकलाब पार्टी की ममता कुमारी, भारतीय जनशक्ति पार्टी के श्री रवीन्द्र तोमर, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के श्री गोपाल वर्मा, निर्दलीय श्री जीतेन्द्र सिंह, श्री अमित सिंह तथा श्री श्रीकान्त पाण्डे, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 17 ग्वालियर दक्षिण के भारतीय जनशक्ति पार्टी के श्री प्रदीप राहुल दास, लोक तांत्रिक समाजवादी पार्टी के श्री बाबूलाल वर्मा, लोक जनशक्ति पार्टी के श्री सिध्दार्थ कुशवाह तथा निर्दलीय प्रत्याशी श्री ओमप्रकाश खण्डेलवाल द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है। विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 18 भितरवार के राष्ट्रीय समानता दल के श्री सुरेन्द्र सिंह कमरिया, भारतीय जनशक्ति पार्टी के श्री राजेन्द्र सिंह शीतल, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 19 डबरा के समाज पार्टी के श्री प्रहलाद सिंह, स.भा. हिन्दू महासभा की श्रीमती लीला शाक्य, राष्ट्रीय समानता दल के श्री ब्रजमोहन परिहार तथा निर्दलीय प्रत्याशी श्री अजमेर सिंह, श्री धनीराम, श्री भीकम सिंह पिप्पल एवं श्री संजय व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने वालों में शामिल हैं। उम्मीदवारों को विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 14 एवं 15 का श्री एच एस सोलंकी, 16 एवं 17 का श्री पी. के. शर्मा तथा 18 एवं 19 का व्यय लेखा प्रभारी श्री एस एल व्यास को कार्यालयीन समय में प्रस्तुत करना होता है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: