मास्टर एंड बेबी आफ ग्वालियर प्रतियोगिता संपन्न शौर्य अनुशिका बने मास्टर एंड बेबी सागर गोस्वामी और रिया गुलाटी रहे रनरअप
ग्वालियर 17 नवम्बर 08 । मास्टर एंड बेबी ऑफ ग्वालियर का आयोजन द नालेज नेक्स्ट इंग्लिश इंस्टीटयूटी के तत्वावधान में जीवाजी विश्वविद्यालय के जिम्नेजियम में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के यप में जीवाजी विश्वविद्यालय के सबरजिस्ट्रार अरूण सिंह चौहान एवं भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक आदिनाथ सिंह चौहान उपस्थित थे । मुख्य अतिथि अरूण सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिये इस तरह के आयोजन जनरंतर किया जाना चाहिये । ऐसे कार्यक्रम बच्चों का मनोबल बढ़ाने एवं उनका विकास करने में काफी सहायक सिध्द होते हैं !
प्रतियोगिता में शामिल नन्हे मुन्ने बचचों ने रंग-बिरंगे परिधानों में केटवाक करके सबका मनमोह लिया । दर्शकों इस प्रतियोगिता में मास्टर आफ ग्वालियर का खिताफ आठ वर्षीय शौय प्रताप सिंह घोषित किये गये जबकि द्वितीय स्थान पर सागर गोस्वामी रहे । बेबी आफ ग्वालियर के खिताब से कु अनुशिका को नवाजा गया और रियागुलाटी रनरअप रहीं । मुख्यअतिथिगण ने विजेता बच्चों को पुरस्कार भी वितरित यिके । कार्यक्रम के प्रायोजक शीज ब्यूटी पार्लर थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें