मंगलवार, 18 नवंबर 2008

ग्वालियर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन प्रेक्षक आये

ग्वालियर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन प्रेक्षक आये

ग्वालियर 16 नवम्बर 08। भारत निर्वाचन अयोग द्वारा जिले के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमाक 15 ग्वालियर के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री पी एच. कुरियन ग्वालियर पधार चुके हैं। केरल केडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री कुरियन यहां एल एन आई पी ई. के गेस्ट हाउस के कक्ष क्रमाक- एक में ठहरे हैं। श्री कुरियन से मोबाइल फोन नम्बर 9407223302 और फोन  नम्बर 4025901 पर सम्पर्क किया जा सकता है। प्रेक्षक को फेक्स नम्बर 2446306 से भी जानकारी एवं शिकायतें प्रेषित की जा सकती है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: