मंगलवार, 18 नवंबर 2008

चैनलों को उम्मीदवारों के विज्ञापनों का देना होगा ब्यौरा

चैनलों को उम्मीदवारों के विज्ञापनों का देना होगा ब्यौरा

 

ग्वालियर 15 नवम्बर 08। आज सुबह स्थानीय स्वास्थ्य प्रबन्धन संस्थान में अपर कलेक्टर श्री आर के जैन ने टी व्ही. चैनल तथा स्थानीय केबल टी व्ही. के नुमाइन्दों की बैठक लेकर उनसे मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग के लिये जागरूक करने की अपील की। साथ ही उन्होंने विधान सभा निर्वाचन 2008 के उम्मीदवारों के चलाये जा रहे विज्ञापनों का व्यौरा भी नियमित रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि टी व्ही. पर प्रदर्शित होने वाले विज्ञापन छिपते नहीं हैं। किन्तु कतिपय उम्मीदवार कई बार अपने खर्चों में इन्हें नहीं दर्शाते। अगर इनकी सही जानकारी सम्बन्धित टी व्ही. चैनल अथवा केबल वालों से मिल जावे तो उस व्यय का भी समावेश कर उम्मीदवार के चुनाव सम्बन्धी व्यय का बेहतर आंकलन किया जा सकता है। अत: अपने चैनल पर जिस भी उम्मीदवार का विज्ञापन चलावें उसकी पूरी जानकारी निर्वाचन कार्यालय को अवश्य भिजवा दें।

       बैठक में आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त श्री के के. बिरला, आयुक्त भू- अभिलेख श्री प्रभात रंजन उपाध्याय, दूरदर्शन केन्द्र ग्वालियर के कार्यक्रम अधिकारी श्री सन्तोष अवस्थी, जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त संचालक, राज टी व्ही., डेन न्यूज, हैथ- वे , अन्य टी व्ही. चैनल वालों सहित सभी स्थानीय केबल आपरेटर्स भी उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: