मंगलवार, 18 नवंबर 2008

कनेक्टिविटी प्लान: अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

कनेक्टिविटी प्लान: अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

ग्वालियर 15 नवम्बर 08। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने आज स्थानीय स्वास्थ्य प्रबन्धन संस्थान में कनेक्टिविटी प्लान के लिये तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 26 एवं 27 को पूरी तत्परता और सजगता से अपने दायित्व का निर्वहन करने की हिदायत दी। विधानसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए हर मतदान केन्द्र से निरन्तर संवाद कायम रखने की राणनीति को व्यावहारिक अमली जामा पहनाने के लिये आज इस कार्य के लिये तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। उल्लेखनीय है कि जिले का हर मतदान केन्द्र दूरभाष अथवा मोबाइल अथवा रनर की व्यवस्था के फलस्वरूप निरन्तर मुख्यालय ग्वालियर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय से जुड़ा रहेगा। मुख्यालय पर कम्युनिकेशन टीम के 75 अधिकारी मतदान दलों के रवाना होने से मतदान सम्पन्न होने तक 25 एवं 26 को लगातार बने रहकर सजग रूप से दायित्व का निर्वहन करेंगे। टीम के प्रत्येक सदस्य को 15-15 मतदान दलों तथा सैक्टर मजिस्ट्रेट से निरन्तर संवाद कायम रखकर पल पल की जानकारी लेनी होगी। पूरे जिले में कहीं भी निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का अवरोध आने पर सूचना मिलते ही वह सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी को अवगत करावेंगे ताकि त्वरित सटीक कार्यवाही से उस बाधा का निराकरण किया जा सके।

       प्रशिक्षण दौरान अपर कलेक्टर श्री आर के. जैन ने कार्य योजना की समझाईश दी तथा कनेक्टिविटी प्लान का पूरा दरोमदार संभाल रहे उपायुक्त भू-अभिलेख श्री प्रभात रंजन उपाध्याय ने कम्यूनिकेशन टीम को प्रशिक्षण दिया तथा उन्हें सोंपे गये दायित्व क्षेत्र की भी सूक्ष्म जानकारियां दी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: