मंगलवार, 18 नवंबर 2008

मोकपोल व मतदान शुरू होने की सूचना दें

मोकपोल व मतदान शुरू होने की सूचना दें

       सभी जोनल अधिकारियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा गया कि मतदान दिवस को विशेष सतर्कता बरतें और सभी मतदान केन्द्रों पर मोकपोल होने एवं सुचारू ढंग से मतदान शुरू होने की सूचना जल्द से जल्द कण्ट्रोल रूम एवं रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में दे दें । जिला निर्वाचन अधिकारी श्री त्रिपाठी ने कहा मोकपोल के समय उम्मीदवारों के एजेण्टों की उपस्थित महत्वपूर्ण है, अत: मतदान दलों को इस आशय की जानकारी अवश्य दी जाये । जोनल अधिकारियों से यह भी कहा गया कि वे मतदान समाप्ति के बाद यह भी सुनिश्चित कर लें कि मतदान दल सम्पूर्ण सामग्री के साथ वाहनों से रवाना हो गये हैं ।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि नगर निगम क्षेत्र में चुनावी प्रचार हेतु वाहनों की अनुमति के लिए अपर जिला दण्डाधिकारी एवं ग्रामीण अंचल तथा अन्य नगरीय निकायों के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को अधिकृत किया गया है । यदि किसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न अनुविभाग आते हैं तो किसी एक अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा जारी किया गया अनुमति पत्र मान्य होगा । अनुमति पत्र की मूल प्रति वाहन पर चश्पा करना अनिवार्य है । श्री त्रिपाठी ने कहा जुलूस एवं रोड शो आदि में चार पहिया अथवा तीन पहिया वाले तीन वाहनों की ही अनुमति है, अत: इस पर विशेष ध्यान दिया जाय । कलेक्टर ने बड़ी राजनैतिक सभाओं व नुक्कड़ सभाओं तथा निजी मकान एवं परिसम्पत्तियों पर चुनाव प्रचार के संबंध में दिये गये दिशा निर्देशों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी ।

       पुलिस अधीक्षक श्री व्ही.के.सूर्यवंशी ने पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी कि चुनाव प्रचार में अनाधिकृति रूप से वाहन न चलें इसके लिए सख्ती से कार्रवाई करें । उन्होंने मतदान समाप्ति के 48घंटे पूर्व से वाहनों पर प्रभावी नियंत्रण करने पर जोर दिया ।  श्री सूर्यवंशी ने कहा कि मतदान दिवस को वाहनों की अनुमति के लिए विधानसभावार पृथक-पृथक रंग के अनुज्ञा पत्र जारी होंगे । अत: यह ध्यान रखें कि कोई भी अनाधिकृत वाहन मतदान दिवस को न चले । उन्होंने प्रतिबंधात्मक आदेशों पर सख्ती से अमल कराने पर बल दिया।

ई­.व्ही.एम. का भी प्रशिक्षण

सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ई व्ही. एम.) के संचालक के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इन सभी से अपेक्षा की गई कि मतदान दिवस को यदि मतदान कर्मियों को कोई दिक्कत आती है, तो उसका तत्काल समाधान करें। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ई व्ही. एम. का प्रदर्शन कर मतदान प्रक्रिया के बारे में समझाया गया।

 

टीम भावना से काम कर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव करायें- प्रेक्षक

निर्वाचन प्रेक्षक श्री जी. कुमार नायक ने कहा निर्वाचन आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कटिबध्द है। इसलिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी टीम भावना के साथ काम करें। उन्होंने क्रिटिकल मतदान केन्द्रों एवं वल्वनरेबिलटी मेंपिंग के तहत चिन्हित किये गये मतदान केन्दों पर सुरक्षा के विशेष उपाय करने के लिए कहा। श्री नायक ने आदर्श आचार संहिता के पालन पर भी विशेष जोर दिया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: