मंगलवार, 18 नवंबर 2008

सजग एवं मुस्तैद रहें और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न करायें

सजग एवं मुस्तैद रहें और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न करायें

प्रेक्षकों की मौजूदगी में सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल एवं पुलिस अधिकारियों को संयुक्त प्रशिक्षण

ग्वालियर, 14 नवम्बर 2008/ स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराना सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों एवं जोनल अधिकारियों का संयुक्त उत्तरदायित्व है। इसके लिए ये सभी अधिकारी, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अनुदेशों, निर्देशों और मतदान संबंधी विधि और प्रक्रिया को भली भाँति समझ लें । सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारी को मतदान समाप्ति तक सजग एवं मुस्तैद रहकर काम करें। साथ ही जरूरत पड़ने पर  मतदान दलों को उचित मार्गदर्शन भी दें। निर्वाचन प्रेक्षकगण सर्व श्री जी.कुमार नायक, एच.खोड़ा व मानस मेहरोत्रा की मौजूदगी में यहाँ भगवत सहाय सभागार में आज आयोजित हुये सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों एवं जोनल अधिकारियों के संयुक्त प्रशिक्षण में यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने दिये । प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक श्री व्ही.के.सूर्यवंशी, अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर.के.जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय समेत जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, जोनल अधिकारियों के साथ तैनात किये गये चिकित्सकों तथा पुलिस थाना प्रभारी मौजूद थे ।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदान पूर्व, मतदान के दौरान एवं मतदान की समाप्ति के समय जोनल अधिकारियों के उत्तरदायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने कहा सभी जोनल अधिकारी एवं सेंक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के पूर्व मतदान केन्द्रों के रूट व मतदान केन्द्रों का भलीभाँति परीक्षण कर लें । यदि मार्ग में सुधार कार्य एवं मतदान केन्द्र में मूलभूत सुविधाओं की जरूरत हो तो यह काम तत्परता से करायें, जिससे मतदान के दिन कोई असुविधा न हो ।  श्री त्रिपाठी ने जोनल अधिकारियों को यह भी समझाईश दी ­­­­गई कि इस बात का ध्यान रखें कि 2526 नवम्बर को मतदान सामग्री के वितरण के समय मतदान दल सभी सामग्री प्राप्त कर

लें। साथ ही मतदान दल के सदस्य आपस में परिचय भी प्राप्त करें । मतदान दल, संबंधित वाहन से रवाना हो जायें इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाये । जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दल पहुंचने की जानकारी भी समय से रिटर्निंग अधिकारी को अवश्य दी जाये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: