मंगलवार, 18 नवंबर 2008

34 डिब्बे नकली घी का विनिष्टीकरण

34 डिब्बे नकली घी का विनिष्टीकरण

ग्वालियर 13 नवम्बर 08। मिलावटी खाद्य सामग्री निर्माता एवं विक्रेताओं के विरूध्द जिला प्रशासन की लगातार सख्त कार्रवाई जारी है। पूर्व मे भी कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा गठित जांच दल द्वारा विभिन्न फर्मों से अपमिश्रित खाद्य सामग्री के नमूने लेकर प्रयोगशाला में परीक्षण के लिये भेजे गये। परीक्षण में सामग्री आमानक पाये जाने पर उसका विनिष्टीकरण किया गया तथा संबंधित फर्म मालिक के खिलाफ वेधानिक कार्रवाई की गई।

       सहायक कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशन में आज जिला प्रशासन के दल द्वारा जय भगवान फूड एण्ड मिल्क प्रोडक्ट के 34 डिब्बे घी का विनिष्टीकरण किया गया। प्रत्येक डिब्बे में घी की मात्रा 15 किलाग्राम थी। संबंधित फर्म मालिक के विरूध्द एफ आई आर. दर्ज कराई गई है। ज्ञातव्य है कि उक्त फर्म के 6 सेम्पल लेकर जांच के लिये प्रयोगशाला भेजे गये, जो अमानक पाये गये एवं कलेक्टर द्वारा 15 अक्टूबर को जारी आदेश का संबंधित द्वारा उल्लंधन पाया गया1 इसी प्रकार जांच दल द्वारा आज ही दाल बाजार स्थित एम के फूड प्रोडक्ट का लायसेंस निरस्त कर दिया गया है। दल के सदस्यों द्वारा जांच के समय फर्म मालिक को बुलबाया गया लेकिन वे उपस्थित नहीं हुये। इस आशय की सूचना भी चस्पा करा दी गई है। इस दल में खाद्य नियंत्रक श्रीमती ज्योतिशाह नरवरिया , सिटी मजिस्ट्रेट श्री के एस. सोलंकी, नायब तहसीलदार श्री अनिल राघव शामिल हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: