मंगलवार, 18 नवंबर 2008

विधिक सहायता सप्ताह के तहत निबंध प्रतियोगिता सम्पन्न

विधिक सहायता सप्ताह के तहत निबंध प्रतियोगिता सम्पन्न

ग्वालियर 13 नवम्बर 08। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार   माननीय जिला न्यायधीश श्री ए के. मिश्रा के मार्गदर्शन में 9 नवम्बर 08 से 16 नवम्बर 08 तक राष्ट्रीय विधिक सहायता सप्ताह मनाया जा रहा है।

       इसी क्रम में सरिता कान्वेन्ट हायर सैकेन्ड्री निवन्ध प्रतियोगिता 'भ्रूण हत्या के दुष्परिणाम एवं विधिक उपचार' विषय पर आयोजित की गई है। आयोजन स्थल पर श्री अरूण प्रधान, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री भगतसिंह कुशवाह प्राचार्य, श्री काशीराम कुशवाह एडव्होकेट उपस्थित थे। प्रतियोगिता के आयोजन में श्री शिवओम सिंह बैस, श्री रामेश्वर दयाल साहू, श्री चन्दन कुशवाह अध्यापकगण एवं श्री विश्वनाथ सिंह भदौरिया का सराहनीय सहयोग रहा। प्रतियोगिता के परिणाम वाद में धोषित किये जायेंगे। इस अवसर पर बच्चों को कानून की जानकारी भी दी गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: