गुरुवार, 13 नवंबर 2008

चार आदतन अपराधी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूध्द

चार आदतन अपराधी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूध्द

 

ग्वालियर 12 नवम्बर 08। विधान सभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधियों के विरूध्द कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत जिला मजिस्ट्रेट श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा जिले के चार आदतन अपराधियो को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत निरूध्द करने के आदेश दिये गये हैं।

       जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसिंह कालेज के सामने, ठाकुर मोहल्ला हजीरा, थाना ग्वालियर निवासी सोनू उर्फ करतार पुत्र श्री बाल किशन यादव, न्यू कॉलोनी नं -1 थाना ग्वालियर निवासी आकाश पुत्र शम्भूसिंह तोमर, प्रसाद नगर, चार शहर का नाका थाना ग्वालियर निवासी रब्बू उर्फ रविन्द्र पुत्र ताहर सिंह सेंगर तथा काला सैयद के पास तारागंज लश्कर निवासी सोनू उर्फ भारत भूषण पुत्र शंकर लाल चौरसिया को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत निरूध्द किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा यह कार्रवाई सार्वजनिक व्यवस्था के अनुरक्षण के उद्देश्य से की गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: