गुरुवार, 13 नवंबर 2008

बाल दिवस पर निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता

बाल दिवस पर निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता

ग्वालियर, 12 नवम्बर 08 / आगामी 14 नवम्बर को ''बाल दिवस'' के उपलक्ष्य में स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं जननायकों पर केन्द्रित निबन्ध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये 14 नवम्बर को पूर्वान्ह साढ़े 10 से 12 बजे के बीच पंजीयन किया    जायेगा।

       निबन्ध प्रतियोगिता कक्षा 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थियों के लिये 14 नवम्बर की अपरान्ह से 1 से दो बजे तक निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिता अपरान्ह 2 से 3 बजे के बीच आयोजित किया जायेगा । निबन्ध प्रतियोगिता में वीर भीमानायक पुरस्कार के लिये एक हजार रूपये का एक इनाम, वीरांगना रानी अवन्ति बाई पुरस्कार 500/- रू. का एक,वीर सीताराम कॅवर पुरस्कार 300/- रू. का एक और वीर रघुनाथ सिंह मण्डलोई पुरस्कार 100/- रू. के पाँच पुरस्कार दिये जायेगे ।

       इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता के लिये जननायक टंटया भील पुरस्कार 1000-रू. का एक वीर ढिल्लन शाह पुरस्कार 500/- रू. का एक इनाम, वीर गंजन सिंह पुरस्कार 300/- रू.का एक इनाम तथा वीर रघुनाथशाह- शंकरशाह पुरस्कार 100/- रू.के पाँच इनाम दिये जायेगे ।

       ये पुरस्कार आगामी 26 जनवरी 2009 को गणतंत्र दिवस पर दिये जायेंगे

कोई टिप्पणी नहीं: