तीन अपराधी जिला बदर
ग्वालियर, 12 नवम्बर 08/ अपर जिला दण्डाधिकारी श्री वेदप्रकाश ने तीन अपराधियों को एक वर्ष के लिये जिला बदर कर दिया है ।
श्री वेदप्रकाश ने आदतन अपराधी हीरालाल पुत्र पन्नालाल परिहार निवासी कृष्ण बिहार कालोनी चिनोर रोड डबरा, शनि पुत्र भगवानदास बाथम कृष्ण बिहार कालोनी चिनोर रोड डबरा तथा मानसिंह पुत्र घंसू सिंह निवासी राजा गैस गोदाम रोड गणेश मंदिर के पास गोल पहाड़िया थाना जनक गंज ग्वालियर को म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा के तहत दोषी मानकर एक वर्ष के लिये जिला बदर कर दिया है तथा आसपास के जिलों भिण्ड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी में भी रहने पर रोक लगा दी है । इन अपराधियों के खिलाफ स्थानीय थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है। इन अपराधियों को अपर जिला दण्डाधिकारी श्री वेद प्रकाश द्वारा सुनवाई तथा जबाब प्रस्तुत करने का मौका भी दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें