मंगलवार, 18 नवंबर 2008

मतदान कर्मी आज डालेंगे डाक मतपत्र प्रत्याशियों के एजेण्ट उपस्थित रह सकेंगे

मतदान कर्मी आज डालेंगे डाक मतपत्र

 

ग्वालियर 16 नवम्बर 08। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जिले के सेवा नियोजकों एवं मतदान कर्मियों को भी डाक मतपत्र डालने की सुविधा प्रदान की जायेगी। इस क्रम में जिले के मतदान कर्मियों को 17 एवं 18 नवम्बर को कमलाराजा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डाक मतपत्र प्रदाय किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि उक्त तिथियों में यहीं पर मतदान दलों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डाक मत पत्र प्राप्त करने के लिए संबंधित कर्मचारी को अपना पहचान पत्र लाना आवश्यक है। पहचान पत्र के रूप में वोटर कार्ड, राशन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, निर्वाचन डयूटी आदेश आदि मान्य होंगे।

प्रत्याशियों के एजेण्ट उपस्थित रह सकेंगे

विधान सभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त मतदान दलों के सदस्यों द्वारा डाक मत पत्र डालते समय प्रत्याशियों के एजेण्ट मौजूद रह सकेंगे। डाक मत पत्र 17 18 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से प्रदाय किये जायेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने सभी अभ्यर्थियों से अपने-अपने अभिकर्ता (एजेण्ट) नियुक्त करने के लिए कहा है। संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों को इस आशय की सूचना दी गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: