मंगलवार, 18 नवंबर 2008

चुनावी सभा के लिए अधिकत्तम दो घण्टे का समय

चुनावी सभा के लिए अधिकत्तम दो घण्टे का समय

 

ग्वालियर 16 नवम्बर 08। चिन्हित सभा स्थलों पर विभिन्न राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारकों द्वारा ली जाने वाली सभाओं के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने आदेश जारी किया है कि यदि कोई उम्मीदवार या राजनैतिक दल स्टार प्रचारक की सभा हेतु तय समय के ब्लॉक में  परिवर्तन चाहता है तो यह परिवर्तन तभी किया जा सकेगा, जब 48 घंटे पूर्व तक किसी अन्य राजनैतिक दल या प्रत्याशी द्वारा उसी स्थान तथा उसी समय हेतु सभा की अनुमति नहीं चाही गई हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न प्रत्याशियों व दलों के सुझावों पर विचार करने के उपरान्त स्टार प्रचारकों की सभा हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की चार दिन की समय सीमा को भी शिथिल किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: