गुरुवार, 29 जनवरी 2009

विभिन्न क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया

विभिन्न क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया

ग्वालियर दिनांक 28.01.2009- मदाखलत दस्ते द्वारा स्टेशन बजरिया, बस स्टेण्ड, यूनिवर्सिटी रोड, मेला रेसकोर्स रोड, गोले का मंदिर चौराहा, दुग्ध डेयरी रोड, 7 0 चौराहा, बी.जे.पी. सर्किट हाउस मुरार तक अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये एवं महाराजपुरा रोड चौराहे तक अस्थायी अतिक्रमण एवं गुलम्बर के चौराहों से कपड़े के बैनर निकलवाये गये।

       यूनिवर्सिटी रोड, ए.जी. ऑफिस रोड, अचलेश्वर रोड, कटोराताल रोड, मांडरे की माता चौराहा, कम्पू रोड, रॉक्सी रोड, माधवगंज चौराहा, कलेक्ट्रेट रोड, नजरबाग मार्केट, बाड़ा, सराफा, जयेन्द्रगंज, शिन्दे की छावनी, फालका बाजार, फूलबाग आदि क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण एवं ठेले वालों को हटवाया गया।

       मेला रोड, धर्मवीर पेट्रोलपम्प, पिन्टो पार्क तिराहा, महाराजपुरा रोड, 70 चौराहा, डेयरी रोड आदि क्षेत्रों से आवारा मवेशी 10 पकड़वाकर खिड़क झांसी रोड़ में दाखिल करायी गई। नगर में वी.आई.पी. आगमन पर रूटों से ठेले, बैनर आदि हटवाये गये।

कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, दरोगा श्याम शर्मा, सुघर सिंह, मय दल बल सहित उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: